झुंझुनू.उर्दू बचाओ आंदोलन काे लेकर निकाली जा रही 1090 किमी की दांडी यात्रा के समर्थन में जिले के युवाओं ने 3 पदयात्राएं निकाली. इसके बाद जिला मुख्यालय पर आकर 168 फीट लंबे तिरंगे के साथ समर्थन मार्च निकाला और कलेक्टर काे मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा. उर्दू के साथ हो रहे भेदभाव काे लेकर चूरू के शमशेर भालू खां दांडी पदयात्रा कर रहे हैं.
दांडी यात्रा का समर्थन देने के लिए युवाओं ने भारू, सिरियासर और देरवाला से तीन अलग-अलग पदयात्राएं निकाली, जो जिला मुख्यालय पर पहुंची. भारू से माेहम्मद आरिफ के नेतृत्व में पैदल यात्रा पहुंची. ये यात्रा भारू से मदनसर, भीमसर, आबूसर, सीतसर हाेकर झुंझुनू पहुंची. सिरियासर से शमशाद खान की अगुवाई में रवाना हुई पदयात्रा सिरियासर माेड, आबूसर आकर भारू की यात्रा के साथ जुड़ी. इसमें गांवों के युवा शामिल हुए. जिला मुख्यालय पर मुस्लिम वेलफेयर फ्रंट के अध्यक्ष इब्राहिम खान के नेतृत्व में 168 फीट के तिरंगे के साथ युवाओं ने शहर में समर्थन मार्च निकाला.
सरकार भेदभाव बंद करे, नहीं ताे करेंगे बड़ा आंदाेलन