राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बाबा रामदेव के मंदिर से घर आ रही तीन महिलाओं को पिकअप ने रौंदा, पूरी घटना CCTV में कैद - Accident in jhunjhunu

झुंझुनूं के नवलगढ़ में सीकर रोड पर सुबोध स्कूल के पास एक बेकाबू गाड़ी ने तीन महिलाओं को बुरी तरह टक्कर मार दी. जिससे सड़क पर जा रही महिलाएं उछल कर दूर जा गिरीं. इनमें से दो महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक को गंभीर हालत में सीकर रेफर कर दिया गया है.

Accident in jhunjhunu, झुंझुनूं एक्सीडेंट न्यूज

By

Published : Sep 9, 2019, 1:50 AM IST

नवलगढ़ (झुंझुनूं). जिले के नवलगढ़ कस्बे में हाइवे रोड पर रविवार को एक पिकअप ने तीन महिलाओं के बुरी तरह टक्कर मार दी. जिससे सड़क पर जा रही महिलाएं उछल कर दूर जा गिरीं. हादसे में दो महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि एक महिला को गंभीर हालत में सीकर रेफर किया गया है. दोनों मृतका रिश्ते में ननद-भाभी बताई जा रही हैं.

पढ़ें- अलवर: जूनियर एथलेटिक्स प्रतियोगिता का होगा आयोजन, देश भर के एथलीट लगाएंगे दौड़

जानकारी के अनुसार बिरोल निवासी प्रेम पत्नी रामवतार जांगिड़, चौढाणी निवासी सुमन पत्नी सीताराम जांगिड़ और सुमन पत्नी राजेन्द्र जांगिड़ बाबा रामदेव के मंदिर से घर आ रही थीं. तभी रास्ते में सुबोध स्कूल के पास सीकर की तरफ से आ रही एक पिकअप ने सामने से तीनों महिलाओं को बुरी तरह टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि तीनों महिलाएं ऊपर उछल कर रोड से दूर जा गिरीं. टक्कर मारने के बाद पिकअप चालक पिकअप को लेकर भाग गया.

बेकाबू गाड़ी ने तीन महिलाओं को मारी टक्कर

अचानक हुए भयानक हादसे से लोगों की भीड़ जमा हो गई. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. तीनों महिलाओं को कस्बे के राजकीय सामान्य चिकित्सालय पहुंचाया गया. जहां पर चिकित्सकों ने प्रेम व सुमन को मृत घोषित कर दिया. जबकि सुमन पत्नी राजेन्द्र जांगिड़ को गंभीर हालत में रेफर कर दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details