राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बिजली का तार टूट कर खेत में गिरा...काम कर रहे किसान की मौत - 11 हजार केवी लाइन करंट

जिले के भोड़की गांव में खेत में काम कर रहे किसान पर 11000 केवी लाइन टूट कर गिरने से करंट की चपेट में आने से किसान रामेश्वर लाल मेघवाल की मौके पर मौत हो गई है. पुलिस मौके पर पहुंची शव को स्वास्थ्य केंद्र के मोर सीकर में रखवा दिया है.

Farmer dies due to current, उदयपुरवाटी न्यूज स्टोरी, 11 हजार केवी लाइन करंट

By

Published : Aug 16, 2019, 10:20 PM IST

उदयपुरवाटी (झुंझुनू). विधानसभा क्षेत्र के गुढागौड़जी के भोड़की रोड पर शुक्रवार की शाम को 11 हजार केवी करंट लगने से एक किसान की मौत हो गई है.

करंट की चपेट में आने से किसान की मौत

जानकारी के अनुसार बोर्ड की निवासी रामेश्वर लाल मेघवाल अपने खेत में काम कर रहा था तभी अचानक से 11 हजार केवी लाइन का तार टूट कर गिर गया, जिससे जमीन में करंट फैल गया. वही खेत में काम में किसान काम कर रहा था. करंट किसान को जैसे ही लगा वैसे ही उसकी मौके पर ही मौत हा गई. सूचना के बाद गुडा गौड़जी पुलिस मौके पर पहुंची जहां से किसान का शव राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गुढागौड़जी के मोर्चरी में रखवाया गया. रामेश्वर लाल मेघवाल भौडकी गाँव में उपसरपंच के पद पर भी रह चुका है. वहीं मृतक का पोस्टमार्टम शनिवार को होगा

परिजनों का कहना है कि प्रशासन की लापरवाही से बिजली का करंट का तार टूटकर किसान रामेश्वर लाल मेघवाल पर गिरने से मौके पर मौत हुई है. ऐसे में मृतक किसान के परिजनों को जब तक उचित मुआवजा नहीं मिलेगा तब तक परिजन शव को घर नही ले जाएगें.गौरतलब है कि मृतक किसान रामेश्वर लाल मेघवाल भौडकी ग्राम पंचायत के 2000 से 2005 तक उपसरपंच भी रह चुके हैं. इन के दो पुत्र और दो पुत्री है.

यह भी पढ़े: गांधी का 'लोटा' मंदिर में रखते थे जवाहर, उत्तराखंड के अल्मोड़ा में आज भी सुरक्षित है अमानत

किसान रामेश्वर लाल मेघवाल ने 10 दिन पहले ही बिजली निगम के अधिकारी कर्मचारियों को बिजली के तार को सही करने को लेकर विभागीय अधिकारियों को लिखित में ज्ञापन दिया था लेकिन लापरवाही के चलते सही नहीं होने के चलते रामेश्वर लाल मेघवाल पर कहर बनकर टूट पड़ा बिजली का तार जिसमें किसान को अपनी जान गवानी पड़ी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details