झुंझुनू. राजस्थान सरकार ने कोरोना से बचाव के लिए जन जागरूकता अभियान शुरू किया है लेकिन जनप्रतिनिधि ही जागरूक नजर नहीं आ रहे हैं. उदयपुरवाटी विधानसभा के विधायक राजेंद्र गुढ़ा का लापरवाही का वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें वो जिले में जागरूकता अभियान के दौरान बिना मास्क के नजर आ रहे हैं.
उदयपुरवाटी विधानसभा के विधायक राजेंद्र गुढ़ा वैसे तो अपने बयानों के कारण हमेशा से विवादों और चर्चा में रहते हैं लेकिन इस बार उनका लापरवाही का वीडियो वायरल हो रहा है. राजस्थान में कोरोना वायरस की महामारी के खिलाफ जागरूकता के लिए पूरे राज्य में कार्यक्रम शुरू किया गया. इसमें जिले के प्रभारी मंत्री परसादी लाल मीणा के साथ विधायक राजेंद्र सिंह गुढ़ा भी शामिल हुए लेकिन इस दौरान उनके चेहरे पर मास्क नजर नहीं आया. जबकि प्रभारी मंत्री और जिले के सभी प्रशासनिक अधिकारी हर समय मास्क लगाए हुए थे.
कई कार्यक्रम होने की वजह से अच्छी खासी संख्या में लोग थे मौजूद
जागरूकता कार्यक्रम के लिए स्काई बैलून स्थापित किया गया था. इसके अलावा मेडिकल सर्वे के लिए 1450 टीमों को भी रवाना किया गया. वहीं पर सूचना केंद्र सभागार में लॉकडाउन के दौरान बेहतरीन कार्य करने वाले कर्मचारियों को सम्मानित भी किया गया. इसके अलावा जागरूकता रथ को भी हरी झंडी देकर रवाना किया गया. इन सभी कार्यक्रम में विधायक बिना मास्क लगाए सम्मलित रहे.