राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झुंझुनू: जागरूक करने वाले खुद ही नहीं जागरूक, विधायक राजेंद्र गुढ़ा का वीडियो वायरल - राजस्थान न्यूज

उदयपुरवाटी विधानसभा के विधायक राजेंद्र गुढ़ा का लापरवाही का वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें वो जन जागरूकता अभियान में बिना मास्क के नजर आ रहे हैं. ऐसे में लोगों का कहना है कि जिन पर जागरूकता फैलाने की जिम्मेदारी है, वह खुद ही जागरूक नहीं है.

public awareness campaign in Jhunjhunu, झुंझुनू न्यूज
विधायक राजेंद्र गुढ़ा का वीडियो वायरल

By

Published : Jun 23, 2020, 10:58 AM IST

झुंझुनू. राजस्थान सरकार ने कोरोना से बचाव के लिए जन जागरूकता अभियान शुरू किया है लेकिन जनप्रतिनिधि ही जागरूक नजर नहीं आ रहे हैं. उदयपुरवाटी विधानसभा के विधायक राजेंद्र गुढ़ा का लापरवाही का वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें वो जिले में जागरूकता अभियान के दौरान बिना मास्क के नजर आ रहे हैं.

विधायक राजेंद्र गुढ़ा का वीडियो वायरल

उदयपुरवाटी विधानसभा के विधायक राजेंद्र गुढ़ा वैसे तो अपने बयानों के कारण हमेशा से विवादों और चर्चा में रहते हैं लेकिन इस बार उनका लापरवाही का वीडियो वायरल हो रहा है. राजस्थान में कोरोना वायरस की महामारी के खिलाफ जागरूकता के लिए पूरे राज्य में कार्यक्रम शुरू किया गया. इसमें जिले के प्रभारी मंत्री परसादी लाल मीणा के साथ विधायक राजेंद्र सिंह गुढ़ा भी शामिल हुए लेकिन इस दौरान उनके चेहरे पर मास्क नजर नहीं आया. जबकि प्रभारी मंत्री और जिले के सभी प्रशासनिक अधिकारी हर समय मास्क लगाए हुए थे.

कई कार्यक्रम होने की वजह से अच्छी खासी संख्या में लोग थे मौजूद

जागरूकता कार्यक्रम के लिए स्काई बैलून स्थापित किया गया था. इसके अलावा मेडिकल सर्वे के लिए 1450 टीमों को भी रवाना किया गया. वहीं पर सूचना केंद्र सभागार में लॉकडाउन के दौरान बेहतरीन कार्य करने वाले कर्मचारियों को सम्मानित भी किया गया. इसके अलावा जागरूकता रथ को भी हरी झंडी देकर रवाना किया गया. इन सभी कार्यक्रम में विधायक बिना मास्क लगाए सम्मलित रहे.

यह भी पढ़ें.बड़ी खबरः शादी समारोह में 50 से अधिक लोग हुए इकट्ठा, दूल्हे समेत 13 लोग Corona Positive

इस तरह से कई कार्यक्रम होने की वजह से जिला कलेक्टर के आसपास अच्छी खासी संख्या में लोग मौजूद थे लेकिन इसके बावजूद जिस तरह से विधायक राजेंद्र गुढ़ा ने मास्क का उपयोग नहीं किया, उसके चलते लोग सोशल मीडिया पर कह रहे हैं कि जिन पर जागरूकता फैलाने की जिम्मेदारी है, वह खुद ही जागरूक नहीं है.

मास्क विधायक के कान पर लटकता रहा

हर समय कान के कोने में लटकता रहा मास्क

जागरूकता कार्यक्रम के जितने भी वीडियो चल रहे हैं उन सब में विधायक राजेंद्र सिंह गुढ़ा के एक कान में ही मास्क लटका हुआ नजर आ रहा है और वे किसी भी कार्यक्रम में मास्क पहने हुए नजर नहीं आ रहे हैं. उनके साथ सरकार के प्रभारी मंत्री भी कार्यक्रम में शामिल थे लेकिन उन्होंने भी रोकना उचित नहीं समझा. उनके साथ ही लोगों को सम्मानित करने, जागरूकता वाहनों को रवाना करने और अन्य कार्यक्रमों में भाग लेते रहे.




ABOUT THE AUTHOR

...view details