सूरजगढ़ (झुंझुनू).जिले के सूरजगढ़ विधानसभा क्षेत्र में बीती रात दो युवकों की कुल्हाड़ी से वार कर हत्या करने की वारदात सामने आई है. दोनों युवक अच्छे दोस्त थे और रात में एक ही मकान की छत पर सोए हुए थे. तभी किसी ने अज्ञात शख्स ने कुल्हाड़ी से वार कर दोनों की हत्या कर दी और फरार हो गया.
जानकारी के अनुसार बुहाना थाना क्षेत्र के जेतपुरा गांव निवासी नरेश और दीपक दोनों दोस्त थे. बीती रात दोनों साथ में एक ही मकान की छत पर सोए हुए थे. इस दौरान किसी अज्ञात व्यक्ति ने कुल्हाड़ी से वार कर दोनों की हत्या कर दी. सुबह परिजनों ने उन्हें देखा तो उनके होश उड़ गए. दोनों की हत्या से इलाके में सनसनी फैल गई. सूचना मिलने के बाद पुलिस के साथ वृत्ताधिकारी ज्ञान सिंह मौके पर पहुंचे और घटना स्थल का मुआयना किया. मृतक युवकों की उम्र बीस वर्ष बताई जा रही है.
पढ़ें-आर्मी के जवान ने पेड़ से लटककर की खुदकुशी, प्रेम में असफल होने पर दी जान