राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झुंझुनू में नहाने गए दो युवकों की डूबने से मौत - डूबने से मौत

झुंझुनू के उदयपुरवाटी विधानसभा क्षेत्र में बंद पड़े पत्थरों की लीज में नहाने गए दो युवकों की डूबने से मौत हो गई. दोनों युवकों के शवों को बरामद नहीं किया जा सका है. गोताखोर ग्रामीणों की मदद से शवों को निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चला रहे हैं.

two youth died in jhunjhunu,  youth died due to drowning
झुंझुनू में नहाने गए दो युवकों की डूबने से मौत

By

Published : Mar 24, 2021, 7:29 PM IST

उदयपुरवाटी (झुंझुनू).बंद पड़े पत्थरों की लीज में नहाने के लिए गए दो युवकों की डूबने से मौत हो गई. उनके साथ गए तीसरे युवक ने जब दोनों को डूबते देखा तो बचाने के लिए आसपास के लोगों को आवाज लगाई. परिजनों और स्थानीय ग्रामीणों ने मामले की सूचना पुलिस को दी. पुलिस मौके पर मौजूद है लेकिन अभी तक दोनों युवकों के शव बरामद नहीं हुए हैं. पत्थरों की लीज काफी दिनों से बंद पड़ी थी जिसके चलते उसमें पानी भरा हुआ था. यह घटना गुढ़ागौड़जी के मैनपुरा के हीरवाना की है.

पढ़ें:जालोर में भीषण सड़क हादसा: कार की चपेट में आने से 5 स्कूली बच्चों की मौत, एक घायल

ग्रामीण और गोताखोर शवों की तलाश में रेस्क्यू ऑपरेशन चला रहे हैं. सूचना पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई है. उदयपुरवाटी विधायक राजेंद्र सिंह गुढ़ा का भाई भी मौके पर पहुंचा. उदयपुरवाटी विधानसभा क्षेत्र में जगह-जगह लग रही लीज से निकाले जा रहे पत्थरों के दौरान लीज एरिया के चारों ओर तारबंदी होनी चाहिए. लेकिन लीज एरिया खाली पड़े हुए हैं. जिसके चलते आए दिन हादसे होते रहते हैं. 5 दिन पहले उदयपुरवाटी कस्बे के निकटवर्ती बागोरिया की ढाणी में मिट्टी के टीले में दबने से 3 बच्चों की मौत हो गई थी.

जालोर में कार की चपेट में आने से 5 स्कूली बच्चों की मौत

जालोर में करड़ा-रानीवाड़ा सड़क मार्ग पर बुधवार दोपहर स्कूल से घर लौट रहे छह स्कूली बच्चों को एक इनोवा ने पीछे से टक्कर मार दी. जिसमें पांच बच्चों की मौत हो गई, जबकि एक छात्रा घायल हो गई है. तेज रफ्तार के कारण चालक नियंत्रण नहीं रख पाया और कार सड़क से नीचे उतर किनारे पर चल रहे बच्चों के ऊपर से होकर खेतों में चली गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details