नवलगढ़(झुंझुनूं).जिले में झाझड़ियों की ढाणी के पास ट्रोले और बाइक की हुई टक्कर में दो बाइक सवार युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे की सूचना पर पुलिस उपाधीक्षक सतपाल सिंह और प्रशिक्षु आरपीएस जिज्ञासा पूनियां मौके पर पहुंचे और हादसे की जानकारी जुटाई.
बता दें कि टक्कर के बाद ट्रोला चालक मौके से फरार हो गया. जानकारी के अनुसार इरशाद (24) और भवानी (29) बाइक पर सवार होकर झाझड़ की तरफ से नवलगढ़ की तरफ आ रहे थे. जिसपर झाझड़िया की ढाणी के पास नवलगढ़ से झाझड़ की तरफ जा रहे ट्रोले ने टक्कर मार दी.
पढ़ें:ब्यूटी पार्लर में सजने के बाद लौट रही दुल्हन की कार पलटी, हादसे में एक बच्चे की मौत, 3 घायल
जिससे बाइक सवार सड़क से कुछ दूर जा गिरे. जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई. हादसे की सूचना पर 108 एबुलेंस मौके पर पहुंची और दोनों युवकों के शव पोस्टमार्टम के लिए राजकीय अस्पताल में मोर्चरी में रखवाए गए. पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम हो गया. इसके बाद पुलिस ने ट्रोले को जब्त कर लिया है. वहीं, ट्रोला चालक हादसे के बाद मौके से फरार हो गया.
भवानी सिंह और इरशाद थे दोस्त...
मृतक इरशाद के परिजनों ने बताया कि इरशाद प्लम्बर का काम करता था. रविवार सुबह वह अपनी बाइक लेकर काम के लिए गया था. बता दें कि मृतक इरशाद चार भाईयों में दूसरे नंबर पर था, मृतक के एक बहिन है. मृतक के पिता शब्बीर भी प्लम्बर का काम करते हैं. उधर, भवानी सिंह कबाड़ी का काम करता है और भवानी सिंह अपने माता-पिता की इकलौती संतान है. दोनों परिवारों की आर्थिक स्थिति बहुत दयनीय है.