सूरजगढ़ (झुंझुनू).सूरजगढ़ थाना इलाके के जाखोद रोड बाइपास पर सोमवार देर रात दो बाइक के बीच भीषण भिड़ंत होने से दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. इसमें एक 20 वर्षीय युवक की मौत हो गई, वहीं दो युवक घायल हो गए.
बता दें कि सूरजगढ़ के वार्ड- 7 का युवक सोहेल अपने भतीजे के साथ बाइक पर सवार होकर घर लौट रहा था. इसी दौरान जाखोद बाइपास के पास सामने से आती बाइक से उसकी बाइक की भिड़ंत हो गई, जिसमें सोहेल और दूसरी बाइक पर सवार बास बिजौली का धर्मवीर और कासनी का नवीन घायल हो गए. हादसे की सूचना पर सूरजगढ़ पुलिस और जीवन ज्योति रक्षा समिति के सदस्य मौके पर पहुंचे और घायलों को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया.