सूरजगढ़(झुंझुनू). सूरजगढ़ थाना इलाके में बुहाना रोड पर जाखोद बाईपास के पास गुरुवार देर शाम दो बाइकों में आमने-सामने की भिड़ंत हो गई. हादसे में एक गर्भवती महिला सहित पांच लोग घायल हुए हैं. सभी घायलों को सूरजगढ़ सीएचसी में भर्ती करवाया गया है.
हादसे की सूचना पर जीवन ज्योति रक्षा समिति सदस्यों के साथ पंचायत समिति सदस्य सोमवीर लाम्बा ने भी मौके पर पहुंच कर घायलों को अपने वाहनों से सीएचसी में भर्ती करवाया. घटना की सूचना मिलने पर सूरजगढ़ पुलिस भी अस्पताल पहुंच गई. घायलों की पहचान सूरजगढ़ की मुंगली बावरिया,अमरजीत बावरिया, सुनील और मीन बावरिया के साथ ही बेरला के रवि जाट के रूप में हुई है. घायलों की गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने पांचों को प्राथमिक उपचार के बाद झुंझुनू रैफर कर दिया.