राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

ढाई साल के बच्चे का पड़ोसी के वाटर टैंक में मिला शव, जांच में जुटी पुलिस - ढाई वर्षीय बालक के मौत की खबर

झुंझुनूं के खेतड़ी उपखण्ड़ के ढोसी गांव में गुरुवार को पानी के टैंक में ढाई साल के मासूम का शव मिला था. घर के बाहर खेलने के दौरान बालक गायब हो गया था. इसके बाद परिजनों ने खेतड़ी थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज कराई थी.

Jhunjhunu Police, boy dead body found in water tank, ढाई वर्षीय बालक का वाटर टैंक में मिला शव

By

Published : Aug 9, 2019, 7:12 PM IST

खेतड़ी (झुंझुनूं). जिले के खेतड़ी उपखण्ड क्षेत्र के ढोसी गांव में गुरुवार को पानी के टैंक में ढाई साल के मासूम का शव मिला. जिसके बाद पुलिस ने शुक्रवार को राजकीय अजीत अस्पताल के मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया. खेतड़ी थाने के उप निरीक्षक कमलेश चौधरी ने बताया कि बुधवार को ढोसी निवासी राजेश कुमार ने अपने ढाई वर्षीय पुत्र की गुमशुदगी का मामला दर्ज करवाया था.

ढाई वर्षीय बालक का पड़ोसी के वाटर टैंक में मिला शव, जांच में जुटी पुलिस

जिसके बाद गुरुवार को घर के नजदीक एक पानी के टैंक में बालक का शव मिला था. जिसका शुक्रवार को मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनो के सुपुर्द किया गया है. मृत बालक के परिजनों ने घर के बाहर से गायब होने की रिपोर्ट थाने में दर्ज करवाई थी. जिस पर कार्रवाई करते हुए अलग-अलग पुलिस टीमों का गठन कर बालक की तलाश की गई और बुधवार शाम डाग स्क्वायड की टीम भी बुलाई गई थी. लेकिन सफलता नहीं मिली.

पढ़ें-नागौर के खींवसर में तालाब में नहाने गए 3 किशोरों की डूबने से मौत

वहीं जब पड़ौस की महिला ने भैंस को पानी पिलाने के लिए टैंक खोला तो उसमे बालक का शव मिला. इस पर पुलिस ने बालक के शव को निकलवा कर राजकीय अजीत अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है. बालक टैंक में कैसे गिरा पुलिस इसकी जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details