खेतड़ी (झुंझुनूं). जिले के खेतड़ी उपखण्ड क्षेत्र के ढोसी गांव में गुरुवार को पानी के टैंक में ढाई साल के मासूम का शव मिला. जिसके बाद पुलिस ने शुक्रवार को राजकीय अजीत अस्पताल के मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया. खेतड़ी थाने के उप निरीक्षक कमलेश चौधरी ने बताया कि बुधवार को ढोसी निवासी राजेश कुमार ने अपने ढाई वर्षीय पुत्र की गुमशुदगी का मामला दर्ज करवाया था.
जिसके बाद गुरुवार को घर के नजदीक एक पानी के टैंक में बालक का शव मिला था. जिसका शुक्रवार को मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनो के सुपुर्द किया गया है. मृत बालक के परिजनों ने घर के बाहर से गायब होने की रिपोर्ट थाने में दर्ज करवाई थी. जिस पर कार्रवाई करते हुए अलग-अलग पुलिस टीमों का गठन कर बालक की तलाश की गई और बुधवार शाम डाग स्क्वायड की टीम भी बुलाई गई थी. लेकिन सफलता नहीं मिली.