राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जीएसटी की चोरी में पकड़े 6 ट्रक, लाखों का माल बरामद - tax

कर चोरी के लिए जीएसटी बनाया गया था, लेकिन अभी भी चोरी रुक नहीं रही है. झुंझुनू में की गई कार्रवाई से यह स्पष्ट है कि अभी भी बड़ी मात्रा में माल बिना टैक्स के इधर से उधर जा रहा है. विभाग यदि और सख्त कार्रवाई पर उतरेगा तो ही भय बन पाएगा.

जीएसटी की चोरी में पकड़े 6 ट्रक

By

Published : Jun 28, 2019, 6:50 PM IST

झुंझुनू. जीएसटी की चोरी रोकने के लिए एंटी इवेजन झुंझुनू की टीम सड़कों पर उतरी तो एक ही दिन में 6 ट्रक पकड़े गए हैं. जिनमें लाखों का माल पकड़ा गया है और लाखों की ही उसमें पेनल्टी बनने वाली है. इन गाड़ियों में एलुमिनियम, टाइल्स, लकड़ी व प्लास्टिक स्क्रैप भरा हुआ है. इसके अलावा परचूनी के समान लदे ट्रक को भी पकड़ा गया है. वहीं बिना बिल्टी के पाए गए एक कूलर लदे ट्रक को भी पकड़ा गया है.

जीएसटी की चोरी में पकड़े 6 ट्रक

तय होना है लाखों का जुर्माना
वाणिज्य कर आयुक्त प्रीतम बी यशवंत व राज्य जीएसटी संयुक्त आयुक्त सीपी मीणा के निर्देशानुसार जिले चेकिंग टीमें नाकाबंदी पर लगी हुई थी. इसी दौरान एक ही दिन में यह कार्रवाई हुई है. अब टीमें उन पर होने वाले जुर्माने का वास्तविक आकलन करने में लगी हुई है. माना जा रहा है कि यह जुर्माना लाखों में होगा.

दस्तावेज ही लग रहे थे संदिग्ध
इनके माल बाबत सारे दस्तावेज संदिग्ध थे. इसलिए सभी वाहनों को कर भवन झुंझुनू में खड़ा किया गया है. उपायुक्त सुनील मिल ने बताया कि आने वाले दिनों में चेकिंग अभियान को और तेज किया जाएगा, क्योंकि कर चोरी को रोकने के लिए विभाग ने पूरी कमर कसी हुई है. कार्रवाई टीम में राज्य कर अधिकारी सुमित शेखावत, राजकमल विश्नोई, कनिष्ठ राज्य कर अधिकारी सुनील जानू व अरुण गावडिया आदि शामिल थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details