राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राजस्थान में कितने हैवान!.. अब झुंझुनू में पड़ोसी की ज्यादती से आहत छात्रा ने कुएं में कूदकर दी जान - crime news

झुंझुनू के सूरजगढ़ थाना एरिया से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है. दरअसल एक छात्रा, जिसके पड़ोस में रह रहा युवक उसके साथ ज्यादती करता था. इससे परेशान होकर छात्रा ने कुएं में कूदकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली.

jhunjhunu news  surajgarh news  troubled overly a minor student  student died jumping in well
छात्रा ने कुएं में कूदकर दी जान

By

Published : Jun 25, 2020, 8:32 PM IST

सूरजगढ़ (झुंझुनू).सूरजगढ़ थाना क्षेत्र से बुधवार रात को एक बड़ी घटना सामने आई. एक छात्रा, जो अपने पड़ोस में रह रहे एक युवक से बिल्कुल परेशान और आहत हो चुकी थी. दरअसल, युवक छात्रा के साथ जबरन ज्यादती करता था. इससे आहत होकर छात्रा ने कुएं में कूदकर अपनी जान दे दी.

छात्रा ने कुएं में कूदकर दी जान

जानकारी के मुताबिक कुएं में कूदने और युवक की ज्यादती से परेशान छात्रा नाबालिग थी. छात्रा बुधवार रात को खाना खाकर अपने कमरे में सोई हुई थी. उसी दौरान उसके पड़ोस में रह रहा युवक उसके घर में घुस आया और उसके साथ ज्यादती करने लगा. जैसे ही परिजनों को इसकी सूचना लगी, वह मौका देखकर फरार हो गया.

यह भी पढ़ेंःअलवर: दुष्कर्म पीड़िता के पिता का शव पेड़ से लटका मिला, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

छात्रा ने इस घटना से आहत और परेशान होकर कुएं में कूदकर जान दे दी. घटना की सूचना सूरजगढ़ पुलिस को दी गई. पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर मृतक छात्रा के शव को कुएं से बाहर निकाला और सीएचसी पहुंचाया. जहां पोस्टमार्टम करने के बाद पुलिस की मौजूदगी में शव परिजनों को सौंप दिया गया. फिलहाल, इस मामले में मृतक छात्रा के पिता ने पड़ोसी युवक के खिलाफ संगीन धाराओं में मामला दर्ज करवाया है. पुलिस ने मामला दर्जकर आरोपी युवक की तलाश शुरू कर दी है.

अलवर में भी नाबालिग छात्रा ने की भी कुएं में कूदकर जान देने की कोशिश

अलवर के रामगढ़ में भी बालिका में छेड़छाड़ से तंग आकर कुएं में कूदकर आत्महत्या का प्रयास किया, उसे तो बचा लिया गया, लेकिन कुछ दिन बाद बालिका के पिता का शव पेड़ पर लटका मिलाय अलवर जिले के ग्रामीण क्षेत्र में गत दिनों एक थाना क्षेत्र में एक नाबालिग छात्रा ने परेशान होकर आत्महत्या का प्रयास किया था. जिसके बाद हुधवार को पीड़िता के पिता का शव संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ से लटका मिला.

ABOUT THE AUTHOR

...view details