राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झुंझुनूं: पुलवामा शहीदों को दी श्रद्धांजलि, SIF ने की न्यायिक जांच की मांग - Student Federation of India Jhunjhunu

शहीदों के जिले झुंझुनूं में पुलवामा हमले में कोई जवान शहीद नहीं हुआ था, लेकिन उसके 2 ही दिन बाद चलाए गए ऑपरेशन में जिले के खेतड़ी के शहीद गुर्जर को वीरगति मिली थी.

First anniversary of Pulwana attack, स्टूडेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया झुंझुनूं
पुलवामा शहीदों को श्रद्धांजलि

By

Published : Feb 14, 2020, 8:09 PM IST

झुंझुनूं. साल भर पहले पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि देने के लिए शहर में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए, तो वहीं दूसरी ओर स्टूडेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया की ओर से शहीदों को नमन करने के साथ ही न्यायिक जांच की भी मांग की गई. शहर में कई संगठनों के साथ जिले के न्यायिक अधिकारियों की ओर से भी शहीद स्मारक पर शहीदों को पुष्प अर्पित किए गए इसके अलावा भाजपा की ओर से भी कार्यालय में शहीदों को याद किया गया.

पुलवामा शहीदों को श्रद्धांजलि

पढ़ें- जयपुर में पालिका प्रशासन की सड़क अतिक्रमण पर कार्रवाई, फल और सब्जियों के ठेले जब्त

गौरतलब है, कि सेना के अलावा अर्ध सैनिक बलों को शहीद का दर्जा देने में अलग-अलग मापदंड हैं और इसलिए उनको शहीद का पैकेज भी नहीं मिलता, लिहाजा उनको वास्तविक रूप से शहीदों का दर्जा दिए जाने की मांग की गई. वहीं यह भी सवाल उठाए गए, कि जब वहां इतनी सुरक्षा थी तो बिना किसी मिलीभगत के इतना बड़ा हमला नहीं हो सकता. हाल ही में भी कुछ अधिकारियों की मिलीभगत सामने आई है और इसलिए घटना की न्यायिक जांच की मांग की गई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details