झुंझुनू. जिला कलेक्टर उमर दीन खान ने कहा कि जिले की 13 सीएचसी पर भी कोरोना मरीजों का उपचार शुरू कर दिया गया है. जिले की बगड़, बुहाना, चिड़ावा, मलसीसर, मंडावा, मुकुंदगढ़, पिलानी, सिंघाना, सूरजगढ़, उदयपुरवाटी, खेतड़ी एवं गुढ़ागौडज़ी सीएचसी पर 20-20 बैडों की सुविधाओं के साथ कोरोना पॉजिटिव मरीजों का उपचार किया जाएगा.
कलेक्टर ने सभी बीसीएमओ को निर्देश दिए है कि वे अपने-अपने क्षेत्र के सीएचसी पर 20 बेड के मुताबिक भवन एवं कमरों का चयन करें, ताकि कोरोना पॉजिटिव तथा अन्य मरीजों को पृथक-पृथक रखा जा सकें. कलेक्टर ने बताया कि सीएचसी को कोरोना अस्पताल के रूप में विकसित किया जा रहा है. यहां पर ऑक्सीजन सिलेण्डर, ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, दवा, पर्याप्त स्टाफ एवं अन्य चिकित्सकीय उपकरण भिजवा दिए गए हैं.