राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झुंझुनू : 13 सीएचसी में कोरोना मरीजों का उपचार शुरू हुआ, कलेक्टर ने लिया व्यवस्थाओं का जायजा - राजस्थान की ताजा खबरें

झुंझुनू जिला कलेक्टर उमर दीन खान ने जानकारी दी है कि 13 सीएचसी में कोरोना मरीजों का उपचार शुरू कर दिया गया है. ऐसा माना जा रहा है अब क्षेत्र के कोरोना मरीजों को थोड़ी राहत मिलेगी.

Treatment of corona patients, corona patients Treatment
13 सीएचसी में कोरोना मरीजों का उपचार शुरू हुआ

By

Published : May 20, 2021, 9:41 PM IST

झुंझुनू. जिला कलेक्टर उमर दीन खान ने कहा कि जिले की 13 सीएचसी पर भी कोरोना मरीजों का उपचार शुरू कर दिया गया है. जिले की बगड़, बुहाना, चिड़ावा, मलसीसर, मंडावा, मुकुंदगढ़, पिलानी, सिंघाना, सूरजगढ़, उदयपुरवाटी, खेतड़ी एवं गुढ़ागौडज़ी सीएचसी पर 20-20 बैडों की सुविधाओं के साथ कोरोना पॉजिटिव मरीजों का उपचार किया जाएगा.

13 सीएचसी में कोरोना मरीजों का उपचार शुरू हुआ

कलेक्टर ने सभी बीसीएमओ को निर्देश दिए है कि वे अपने-अपने क्षेत्र के सीएचसी पर 20 बेड के मुताबिक भवन एवं कमरों का चयन करें, ताकि कोरोना पॉजिटिव तथा अन्य मरीजों को पृथक-पृथक रखा जा सकें. कलेक्टर ने बताया कि सीएचसी को कोरोना अस्पताल के रूप में विकसित किया जा रहा है. यहां पर ऑक्सीजन सिलेण्डर, ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, दवा, पर्याप्त स्टाफ एवं अन्य चिकित्सकीय उपकरण भिजवा दिए गए हैं.

ये भी पढ़ें:कोरोना काल में लेटर पॉलिटिक्स हावी, पूनिया ने सीएम गहलोत को पत्र लिखकर रखी ये मांग

इस संबंध में जिला कलेक्टर ने जिले की 5 सीएचसी का औचक निरीक्षण किया और वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया. जिला कलेक्टर ने मंडावा, मुकुंदगढ, नवलगढ़, उदयपुरवाटी एवं गुढा सीएचसी पर कोरोना वार्ड की व्यवस्थाओं की तैयारियों का जायजा लिया. इस दौरान जिला कलेक्टर में अस्पताल में अलग से पूर्णतया कोरोना वार्ड डेवलप करने, राउण्ड वार चिकित्सकों की नियुक्ति करने, पावर कट होने पर जनरेटर की व्यवस्था रखने, ऑक्सीजन सिलेण्डर, ऑक्सीजन कंसेटेटर, दवाईयां एवं अन्य उपकरण की उपलब्धता के संबंध में जानकारी प्राप्त की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details