झुंझुनू.भारतीय जनता पार्टी की जिला प्रशिक्षण कार्यशाला मंडावा मोड़ स्थित अंबेडकर भवन में संपन्न हुई. दिन भर चली कार्यशाला में वक्ताओं ने नव कार्यकर्ताओं को पार्टी के इतिहास, विकास एवं सिद्धान्तों की संपूर्ण जानकारी कार्यकताओं को दी. कार्यशाला कुल दस सत्रों में आयोजित की गई जिसमें अलग सत्रों में वक्ताओं ने व्यक्तित्व विकास, सुरक्षा सामर्थ्य के साथ आत्म निर्भर भारत का संकल्प, कार्य पद्धति एवं संगठन संरचना में हमारी भूमिका, पिछले छ: सालों में हुए अंतयोदयी प्रयत्न, समाज के समक्ष चुनौतियां तथा सन् 2014 के बाद भारत की राजनीति में आया बदलाव जैसे अनेकों विषयों पर अपनी बात रखी.
भाजपा के नए कार्यकर्ताओं को दिया गया प्रशिक्षण, पार्टी की रीति-नीति की दी जानकारी - Information given about the BJP's policy
झूंझुनू में भारतीय जनता पार्टी की जिला प्रशिक्षण कार्यशाला मंडावा मोड़ स्थित अंबेडकर भवन में आयोजित की गई. इस दौरान पार्टी में शामिल नए कार्यकर्ताओं को भाजपा की नीति और रीति से अवगत कराया गया.
इस प्रशिक्षण कार्यशाला के उद्घाटन सत्र में सैनिक कल्याण बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष प्रेम सिंह बाजौर मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया तथा अध्यक्षता जिलाध्यक्ष पवन मांवडिया ने की. कार्यक्रम में विराटनगर के पूर्व विधायक फूलचंद भिंडा ने मंडल प्रशिक्षण शिविरों के आयोजन की पूरी जानकारी रखी. कार्यशाला में प्रशिक्षण के जिला प्रभारी कमल सिखवाल, सांसद नरेन्द्र कुमार, सूरजगढ़ विधायक सुभाष पूनिया, पूर्व जिलाध्यक्ष राजेन्द्र शर्मा, जिला महामंत्री योगेन्द्र मिश्रा समेत सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे.
झुंझुनू के नवलगढ़ में गार्गी और बालिका प्रोत्साहन पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित
झुंझुनू के नवलगढ़ में मंगलवार को गार्गी पुरस्कार और बालिका प्रोत्साहन पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित हुआ. इस दौरान मुख्य वक्ता प्रशिक्षु आरपीएस जिज्ञासा पूनिया ने कहा कि बेटियां समाज का आभूषण हैं. बेटा-बेटी दोनों ही समाज के लिए अहम हैं. दोनों का सर्वांगीण विकास ही समाज की आवश्यकता है.