राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पंचायत चुनाव के रोचक तथ्यः कहीं ननद-भाभी मैदान में तो, कहीं वार्ड पंच का निर्विरोध निर्वाचन

झुंझुनू के नवलगढ़ में पहाड़िला ग्राम पंचायत में सरपंच पद के लिए ननद-भाभी रोचक तरीके से इस बार चुनावी मैदान में हैं. इसके अलावा टोंक छीलरी ग्राम पंचायत के वार्ड नंबर तीन में हर बार की तरह इस बार भी वार्ड पंच में निर्विरोध चुनाव हुआ है. ऐसे में ग्रामीणों का कहना है कि इस तरह के चुनाव से आपसी सद्भाव बढ़ता है.

पंचायती राज चुनाव 2020, Panchayati Raj Election 2020
पंचायत चुनाव के रोचक तथ्य

By

Published : Jan 28, 2020, 5:32 PM IST

नवलगढ़ (झुंझुनूं). नवगठित पहाड़िला ग्राम पंचायत में सरपंच पद के लिए इस बार ननद-भाभी चुनावी मैदान में हैं. हालांकि अब तो ननद नीरज स्वामी भी अपनी भाभी प्रमिला स्वामी के लिए वोट मांगती नजर आ रही है. नवलगढ पंचायत समिति की चिराना ग्राम पंचायत को तोड़कर पहाड़िला, किरोड़ी और नोहरा गांव को मिलाकर नई ग्राम पंचायत पहाड़िला बनाई गई है.

पंचायत चुनाव के रोचक तथ्य

ऐसे में नवगठित ग्राम पंचायत में पहली बार महिला की सीट के लिए आरक्षित हुई है. पहाड़िला ग्राम पंचायत की प्रथम सरपंच बनने के लिए दस महिला प्रत्याशी मैदान में है. नोहरा गांव से एक ही घर से ननद नीरज और भाभी प्रमिला सरपंच पद की उम्मीदवार है. हालांकि नीरज अपनी भाभी प्रमिला देवी को समर्थन देने की बात कहकर उनके प्रचार प्रचार में जुटी हुई है.

पढ़ेंः धरती पुत्रों की पुकार- एक तरफ टिड्डियों ने किया बर्बाद, दूसरी तरफ रुला रही है 'सरकार'

सभी महिला प्रत्याशी घूंघट हटाकर घर से बाहर निकलकर चुनाव में प्रचार-प्रसार की कमान खुद संभाल रखी है. प्रत्याशी महिलाओं का गुट बनाकर प्रचार-प्रसार के घर-घर दस्तक दे रही हैं. ग्राम पंचायत क्षेत्र में पुरूषों की तुलना महिलाएं ही प्रचार प्रसार करती हुई ज्यादा दिखाई दे रही है. कोई योग्यता के आधार पर तो कोई विकास करवाने के नाम पर वोट मांग रही है.

इधर प्रत्याशियों के चुनावी कार्यालय में शादियों जैसा माहौल है. शादी समारोह जैसा टेन्ट लगाकर कार्यालय में चाय, नाश्ता और भोजन की व्यवस्था कर रखी है. पहाड़िला ग्राम पंचायत में करीब ढाई हजार मतदाता है. पंचायत चुनाव में पहाड़िला से तीन और किरोड़ी नोहरा से सात प्रत्याशी मैदान में है.

पढ़ेंःExclusive: सरपंच चुनाव में सबसे बड़ी जीत का रिकार्ड किए कायम, Education को बताया पहली प्राथमिकता

वहीं दूसरी ओर बात करें ग्राम पंचायत टोंक छीलरी की यहां राजस्व गांव टोंक ढाका की ढाणी में एक ऐसा भी वार्ड है. जहां पर हर बार निर्विरोध वार्ड पंच चुना जाता है. ग्रामीणों की मानें तो इस वार्ड में आपसी सहमति से ही गांव के गुवाड़ में चर्चा कर वार्ड पंच चुन लिया जाता है.

ऐसे में इस बार भी टोंक ढाका की ढाणी गांव वार्ड तीन से रामकुमार सिंह नेचु को निर्विरोध वार्ड पंच बनाया गया है. ग्रामीणों के इस निर्णय की हर कोई सराहना कर रहा है. गांव के पूर्व सरपंच रामलाल ढाका ने बताया कि अब तक हुए चुनावों में इस वार्ड में वार्ड पंच के लिए निर्विरोध ही प्रत्याशी को चुना जा रहा है. उन्होंने बताया कि हर पांच साल बाद गांव की चौपाल में बैठक होती है. इसमें चर्चा कर आपसी सहमति से निर्विरोध पंच की घोषणा की जाती है.

पढ़ेंः हाल-ए-विश्वविद्यालय: 9 साल से संचालित महाराजा सूरजमल बृज विश्वविद्यालय में 83 पद स्वीकृत, लेकिन 7 कर्मचारी संभाल रहे जिम्मा

वहीं अब तक हुए चुनावों में इस वार्ड से भोलाराम धायल, गणपतराम तेतरवाल, भगवानाराम धायल, हेमाराम खेदड़, बक्साराम नेचु, बलाराम खेदड़, सांवरमल कुमावत, बिमला देवी, प्यारेलाल ढाका, मूलचन्द तेतरवाल, रोशनी मेघवाल समेत अन्य लोगों को निर्विरोध पंच चुना गया है. 20 जनवरी 2020 को भी एक बार फिर गांव के ही रामकुमार सिंह नेचु को निर्विरोध पंच चुना गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details