नवलगढ़ (झुंझुनूं). नवगठित पहाड़िला ग्राम पंचायत में सरपंच पद के लिए इस बार ननद-भाभी चुनावी मैदान में हैं. हालांकि अब तो ननद नीरज स्वामी भी अपनी भाभी प्रमिला स्वामी के लिए वोट मांगती नजर आ रही है. नवलगढ पंचायत समिति की चिराना ग्राम पंचायत को तोड़कर पहाड़िला, किरोड़ी और नोहरा गांव को मिलाकर नई ग्राम पंचायत पहाड़िला बनाई गई है.
ऐसे में नवगठित ग्राम पंचायत में पहली बार महिला की सीट के लिए आरक्षित हुई है. पहाड़िला ग्राम पंचायत की प्रथम सरपंच बनने के लिए दस महिला प्रत्याशी मैदान में है. नोहरा गांव से एक ही घर से ननद नीरज और भाभी प्रमिला सरपंच पद की उम्मीदवार है. हालांकि नीरज अपनी भाभी प्रमिला देवी को समर्थन देने की बात कहकर उनके प्रचार प्रचार में जुटी हुई है.
पढ़ेंः धरती पुत्रों की पुकार- एक तरफ टिड्डियों ने किया बर्बाद, दूसरी तरफ रुला रही है 'सरकार'
सभी महिला प्रत्याशी घूंघट हटाकर घर से बाहर निकलकर चुनाव में प्रचार-प्रसार की कमान खुद संभाल रखी है. प्रत्याशी महिलाओं का गुट बनाकर प्रचार-प्रसार के घर-घर दस्तक दे रही हैं. ग्राम पंचायत क्षेत्र में पुरूषों की तुलना महिलाएं ही प्रचार प्रसार करती हुई ज्यादा दिखाई दे रही है. कोई योग्यता के आधार पर तो कोई विकास करवाने के नाम पर वोट मांग रही है.
इधर प्रत्याशियों के चुनावी कार्यालय में शादियों जैसा माहौल है. शादी समारोह जैसा टेन्ट लगाकर कार्यालय में चाय, नाश्ता और भोजन की व्यवस्था कर रखी है. पहाड़िला ग्राम पंचायत में करीब ढाई हजार मतदाता है. पंचायत चुनाव में पहाड़िला से तीन और किरोड़ी नोहरा से सात प्रत्याशी मैदान में है.