झुंझुनू.जहां आज कल शिक्षा और शिक्षक का स्तर गिरता जा रहा है तो वहीं तीन शिक्षकों ने इसे गलत साबित करते हुए शिक्षा के क्षेत्र में सराहनीय कार्यों से सम्मान के पात्र बने हैं. मंगलवार को जिले के तीन शिक्षकों का राज्य स्तरीय पुरस्कार के लिए चयन हुआ है. चयनित हुए शिक्षकों को पांच सितम्बर यानी शिक्षक दिवस के दिन जयपुर में बिड़ला ऑडिटोरियम में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह 2019 में सम्मानित किया जाएगा.
शिक्षक दिवस के दिन सम्मानित होंगे झुंझुनू जिले के तीन शिक्षक बात अब उन शिक्षकों की जो इस सम्मान के हकदार बने हैं. ये तीनों शिक्षक जिले के अलग-अलग स्कूलों में कार्यरत हैं. इनमें आरके त्रिपाठी, बलवीर सिंह नेहरा और सुदेश कुमार शामिल हैं. तीनों शिक्षकों के घर में खुशी का माहौल है.
आरके त्रिपाठी गिडानिया गांव की शहीद जाकिर अली राजकीय आदर्श उमावि विद्यालय में सामाजिक विज्ञान के टीचर हैं. इस स्कूल में त्रिपाठी जी पिछले चार सालों से बच्चों को शिक्षा दे रहें हैं.
पढ़ें. बारांः अधर में लटकी चंदनहेड़ा गांव में इंदिरा आवास योजना
ईटीवी भारत से बात करते हुए उन्होंने बताया कि वे इस क्षेत्र में पिछले 26 सालों से हैं. बोर्ड परीक्षा के परिणाम का जिक्र करते हुए उन्होंने शत प्रतिशत रिजल्ट आने की बात कही. आगे त्रिपाठी जी ने बताया कि उन्होंने ऑनलाइन आवेदन कर शिक्षा के क्षेत्र में किेए गए कार्यों के प्रमाण पत्र अपलोड किए . जिसके आधार पर उन्हें नंबर मिले और फिर उनका सेलेक्शन इस पुरस्कार के लिए हुआ. उन्होंने बातया कि ब्लॉक लेवल, जिला लेवल और फिर स्टेट लेवल पर जांच के बाद उन्हें पुरस्कार के लिए चुना गया.
स्कूल के प्रायार्य ने क्या कहा
शहीद जाकिर अली राजकीय आदर्श उमावि में कार्यरत शिक्षक आरके त्रिपाठी अपने स्टॉफ के शिक्षकों के लिए भी प्ररेणा बन गए हैं. इस उपलब्धि पर संस्था प्रधान महीपाल वर्मा ने कहा कि ये स्कूल के लिए खुशी की बात है कि उनके स्टॉफ के सदस्य को राज्य स्तर पर सम्मानित किया जा रहा है.
बता दें कि, कक्षा 1 से 5 तक की कक्षाओं में बुहाना के बृजपुरा गांव राजकीय प्राथमिक विद्यालय में अंग्रेजी और गणित के शिक्षक सुदेश कुमार को राज्य स्तरीय पुरस्कार के लिए चयनित किया गया है. सुदेश कुमार पिछले 12 साल से अध्यापन करवा रहे हैं. कक्षा 6 से 8 तक की कैटेगरी में आरके त्रिपाठी तथा कक्षा 9 से 12 तक की केटेगेरी में झुंझुनूं के दोरासर की राजकीय उमावि के शिक्षक बलवीर सिंह नेहरा को चुना गया है.