राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झुंझुनू में ऑट्रो रिक्शा और स्कॉपियो के बीच टक्कर, तीन घायल - rickshaws and scorpio clash in chirawa

चिड़ावा कस्बे के मंड्रेला चौराहे पर ऑट्रो रिक्शा और स्कॉर्पियो बीच भिड़ंत हो गई. हादसे में तीन लोग घायल हो गए, जिसमें से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है.

rickshaws and scorpio clash in chirawa, चिड़ावा झुंझुनू सड़क हादसा

By

Published : Aug 17, 2019, 12:04 PM IST

चिड़ावा (झुंझुनू). चिड़ावा कस्बे के मंड्रेला चौराहे पर शुक्रवार को भीष्ण सड़क हादस हो गया. ऑट्रो रिक्शा और स्कॉर्पियो के आपस में टक्कर हो जाने से तीन लोग घायल हो गए है. स्थानीय लोंगो से घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना स्थल का मुआयना किया. आनन-फानन में घायलों को राजकीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया. जहां दो घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है.

ऑट्रो रिक्शा और स्कॉपियो के बीच टक्कर

थानाधिकारी संदीप शर्मा ने बताया कि मंड्रेला बाइपास पर एक ऑट्रो रिक्शा और स्कॉपियो के बीच भिड़ंत हो गई. गलत साइड से अचानक ऑट्रो रिक्शा आने से हुए इस हादसे में ऑट्रो रिक्शा में सवार तीन जन घायल हो गए है. इन तीन घायलो में से एक आट्रो चालक भी है.

इसे भी पढ़ेंः कोटा में बाढ़ के हालात, कलेक्टर ने मांगी सेना से मदद

बता दें कि ऑट्रो और स्कॉपियो की टक्कर में ऑट्रो पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है और स्कॉपियो भी आगे से क्षतिग्रस्त् हो गई. साथ ही पुलिस ने दोंनो क्षतिग्रस्त् वाहनों को अपने कब्जें में लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details