राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Jhunjhunu: कोट बांध में डूबने से तीन दोस्तों की मौत - Rajasthan Hindi news

झुंझुनू के उदयपुरवाटी में पिकनिक मनाने गए 3 दोस्तों की कोट बांध में डूबने से (Friends dies by drowning in kot dam in Jhunjhunu) मौत हो गई. बताया जा रहा है कि तीनों शराब के नशे में धुत थे. नशे की हालत में कुंड में नहाने के लिए उतरे थे.

Three drowned in Jhunjhunu
कोट बांध में डूबने से तीन दोस्तों की मौत

By

Published : Jul 31, 2022, 9:17 PM IST

उदयपुरवाटी (झुंझुनू).उदयपुरवाटी कस्बे के निकटवर्ती धार्मिक स्थान शाकंभरी माता के जाने वाले बीच रास्ते पर स्थित कोट बांध में पिकनिक मनाने आए तीन युवक की कोट बांध में डूबने से मौत हो गई. तीनों युवकों के शव को 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया. मृतकों में सोहनलाल पुत्र मक्खन लाल वर्मा, विशाल पुत्र मदनलाल शर्मा और हंसराज चौधरी शामिल हैं.

घटना की सूचना (Three drowned in Jhunjhunu) पर प्रशासन, उदयपुरवाटी एसडीम राम सिंह राजावत, तहसीलदार गुढ़ागौड़जी सुभाष स्वामी, उदयपुरवाटी थाना अधिकारी भंवरलाल कुमावत और पटवारी गिरदावर मौके पर पहुंचे. इस दौरान सूचना पर शाकंभरी चौकी इंचार्ज भी मौके पर पहुंचा और घटना के बारे में जानकारी जुटाई.

पढ़ें. भीलवाड़ाः खारी नदी में नहाने गए दो भाइयों की डूबने से मौत

जानकारी के अनुसार रविवार को कोट बांध में 10 लोगों की टोली पिकनिक मनाने आई थी. इस दौरान शराब के नशे में धुत युवक बांध में नहाने के लिए उतर गए. जिसमें तीन युवकों की डूबने से मौत हो गई. जिसके बाद पुलिस ने मृतकों के शव को बाहर निकलवाकर उदयपुरवाटी के मोर्चरी घर में रखवाया. पोस्टमार्टम करवाने के लिए सीकर रानोली पुलिस को सूचना दे दी गई है. पोस्टमार्टम के बाद शवों को परिजनों को सुपुर्द किया जाएगा.

कुंड में डूबने से 2 की हो चुकी है मौत: पिछले 1 महीने में कुंड में डूबने से 2 की मौत हो चुकी है. जिसमें छापोली कदम कुंड में डूबने से एक युवक की मौत हुई थी और नाग कुंड में नहाने उतरे युवक की भी डूबने से मौत हुई थी. वहीं रविवार को कोट बांध में 3 युवकों की डूबने से मौत हो गई.

धौलपुर के बसेड़ी में भी एक मौत:धौलपुर के बसेड़ी में रविवार को दमोह झरना के कुंड में एक युवक की डूबने से मौत हो गई. युवक आगरा से अपने दोस्तों के साथ दमोह झरना घूमने आया था. इस दौरान सभी दोस्तों ने कुंड में छलांग लगा दी. जिसमें से एक को तैरना नहीं आता था. सूचना मिलते ही पुलिस, प्रशासन के अधिकारियों ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर मृतक के शव को कुंड से निकाला गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details