नवलगढ़ (झुंझुनू).उपखंड क्षेत्र की बागोरियों की ढाणी ग्राम पंचायत के नवोड़ी कोठी इलाके में शनिवार को बड़ा हादसा हो गया. यहां टीले पर खेल रहे तीन बच्चों की मौत हो गई. एक की हालत गंभीर बताई जा रही है. जानकारी के अनुसार, टोडपुरा और बागोरियों की ढाणी के 4 बच्चे टीले के नीचे सुरंगनुमा घर बनाकर खेल रहे थे. अचानक मिट्टी का टीला ढह गया, जिससे चारों बच्चे दब गए. 3 बच्चों की मौत हो गई. मृतकों के शव सीकर के एसके अस्पताल में भर्ती कराया गया. एक घायल बच्चे को जयपुर रैफर किया गया.
मासूम का चौमूं के बलारा अस्पताल में इलाज चल रहा है. घटना की सूचना झुंझुनू पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी पहले सीकर के एसके अस्पताल, फिर देर रात घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी ने खुद वारदात से जुड़ी फोटो खींची और घटना के कारणों की विस्तृत समीक्षा की. बागोरिया की ढाणी में नवोड़ी कोठी के पास घर से कुछ दूरी पर 4 बच्चे टीले के ठीक नीचे सुरंग बनाकर खेल रहे थे, वहीं एक बच्चा दूर से उनको देख रहा था. बच्चों ने टीले के नीचे करीब 5-6 फीट सुरंग खोदी थी. इसी बीच मिट्टी का टीला ढह गया. इसमें चारों बच्चे दब गए. वहीं, दूर खड़े एक बच्चे ने उनके घरवालों को जानकारी दी.