राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झुंझुनू : किढ़वाना गांव में ज्वैलर्स की दुकान पर चोरी का खुलासा, 3 गिरफ्तार - three arrested in theft case

झुंझुनूं के किढ़वाना गांव में ज्वैलर्स की दुकान पर चोरी का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

three arrested in theft case
ज्वैलर्स की दुकान पर चोरी का

By

Published : Mar 17, 2021, 2:19 PM IST

सूरजगढ़ (झुंझुनूं).राजस्थान में सूरजगढ़ थाना इलाके के किढ़वाना गांव में 10 दिन पूर्व एक ज्वैलर्स की दुकान पर हुई हजारों की जेवरात चोरी के मामले में सूरजगढ़ पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने चोरी के मामले तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है. पुलिस की गिरफ्त में आए शातिर चोर सिंघाना थाना इलाके के सैदपुर गांव निवासी विकेश जाट और किढ़वाना गांव के ही राजवीर और अंकित हैं.

आपको बता दें कि किढ़वाना गांव में ज्वैलर्स की दुकान चलाने वाले लोटिया निवासी सजन सोनी की दुकान से 6-7 मार्च की रात को अज्ञात चोर दुकान का कुंदा तोड़कर अंदर घुसे और दुकान में रखे सोने-चांदी के जेवरात और हजारो रुपये की नकदी चुरा कर फरार हो गए. जिसके बाद पुलिस ने घटना स्थल का मौका मुआयना कर टीम गठित कर अज्ञात चोरों की तलाश शुरू कर दी थी.

पढ़ें :सुरंग बनाकर चांदी चुराने का मामला: चांदी की 11 सिल्लियां बरामद, सरगना के खिलाफ 6 मामले दर्ज

जांच के दौरान गांव के ही दो युवक अंकित और राजवीर की गतिविधियों पर संदेह को देख पुलिस ने उन्हें हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की तो मामले का खुलासा हो गया. प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आरोपियों ने दुकान पर चोरी से पूर्व दो-तीन दिन रेकी की और फिर अपने साथी के साथ फिर वारदात को अंजाम दिया. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर माल बरामदगी के साथ अन्य चोरियों के खुलासे के प्रयास में जुटी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details