झुंझुनू. जिले में 3 दिन से कर्फ्यू जैसे हालातों के बीच लोग सब्जी या दूध खरीदने के लिए घरों से निकल रहे हैं, लेकिन खरीददारी के दौरान भी प्रयास कर रहे हैं कि लोगों से उचित दूरी मेंटेन की जाए. इसके अलावा प्रशासन की ओर से किराना की दुकानों को भी खोलने की छूट दी गई है, लेकिन ऐसा सामने आया है कि 100 दुकानों में मुश्किल से एक दुकान खुली है.
बता दें कि इससे यह फायदा जरूर मिल रहा है कि कहीं भी सामान नहीं मिलने जैसी शिकायतें नहीं आ रही है. ऐसे में जरूरत का सामान मिलने से शहर की जनता में पैनिक जैसी स्थिति भी नहीं है. एक बड़ी बात यह सामने आ रही है कि झुंझुनू में बड़ी संख्या में आसपास के गांव के लोग रहते हैं और उन्होंने बच्चों की छुट्टियां और ऑफिसों में एक तरह का शट डाउन हो जाने की वजह से अपने घरों की तरफ रुख कर दिया है.