राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झुंझुनूः चोरों ने सूने मकान को बनाया निशाना, नकदी और जेवरात लेकर फरार - thievery surajgarh

झुंझुनू के सूरजगढ़ इलाके में चोरी की एक और वारदात सामने आई है. शनिवार को चोरों ने यहां एक बंद मकान से 45 हजार रुपए की नकदी और जेवरात चोरी कर लिए. फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है.

rajasthan news jhunjhunu surajgarh news
झुंझुनू के सूरजगढ़ में 45 हजार की नगदी और जेवरात ले उड़े चोर

By

Published : Aug 29, 2020, 6:26 PM IST

सूरजगढ़ (झुंझुनू).जिले के सूरजगढ़ इलाके में चोरों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं. पिछले पांच दिनों के अंदर ही चोरों ने यहां चोरी की तीसरी वारदात को अंजाम दिया है.इस बार चोरों ने वार्ड नंबर 2 एक बंद मकान को निशाना बनाते हुए ताला तोड़कर हजारों की नकदी और जेवर चोरी कर के ले गए.

झुंझुनू के सूरजगढ़ में 45 हजार की नगदी और जेवरात ले उड़े चोर

जानकारी में सामने आया है कि वार्ड नंबर 2 में रहने वाले रामेश्वर लाल नायक 20 दिन पहले अपने बच्चों के पास सीकर गया था. तब से लेकर उसके मकान पर ताला लगा हुआ था. इसी दौरान शनिवार को उसके मकान के बाहर दुकान के किराएदार ने रामेश्वर लाल नायक को बताया कि उसके मकान का ताला टूटा हुआ है. खबर मिलने के बाद रामेश्वर लाल नायक अपने घर पहुंचा तो देखा कि उसके मकान के ताले टूटे पड़े हैं. इसके अलावा कमरों में रखी अलमारियों और पेटियों में रखा सारा कीमती सामान और नगदी वहां से गायब थी. साथ ही बाकी बचा सामान भी इधर-उधर बिखरा पड़ा था.

ये भी पढ़ेंःझुंझुनू : अनुकंपा पर लगे सहायकों को लिपिक बनाने के लिए डिस्कॉम कर्मियों ने किया प्रदर्शन

वहीं, सूचना मिलने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची और घटना स्थल का जायजा लिया. पीड़ित रामेश्वर लाल नायक ने 45 हजार रुपए की नकदी और जेवरात चोरी का मामला दर्ज कराया है. जिसपर पुलिस का कहना है कि वो जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लेंगे. साथ ही इलाके में लगातार बढ़ती चोरी की घटनाओं को देखते हुए पुलिस चोरों पर शिकंजा कसने की तैयारी में है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details