राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झुंझुनू: सूरजगढ़ में बिजली चोरों के खिलाफ कार्रवाई करना पड़ा महंगा, कर्मचारियों के साथ मारपीट - बिजली चोरी झुंझुनूं

AMD के निर्देश पर सूरजगढ़ विद्युत विभाग की टीम सुखराम का बास गांव में बिजली चोरी के खिलाफ कार्रवाई करने गई थी. कार्रवाई के दौरान बिजली चोरों ने टीम के साथ मारपीट की. जिसमें 2 कर्मचारी घायल हो गए.

Surajgarh Electricity Department, अजमेर विद्युत विभाग
विद्युत कार्मिकों के साथ चोरों ने की मारपीट

By

Published : Jul 17, 2020, 8:29 PM IST

सूरजगढ़ (झुंझुनूं). राज्य में लगातार बढ़ रही बिजली चोरी पर नियंत्रण के लिए, विभाग के एमडी ने सभी जिलों में बिजली चोरी की रोकथाम और चोरों पर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. सूरजगढ़ में विभाग की ओर से बिजली चोरी करने वाले लोगों पर कार्रवाई भी की जा रही है.

शुक्रवार को विभाग के कर्मचारियों को बिजली चोरी रोकना भारी पड़ गया. कार्रवाई के दौरान बिजली विभाग के कर्मचारियों के साथ चोरों ने मारपीट और छीना-झपटी की वारदात को अंजाम दिया.

विद्युत कार्मिकों के साथ चोरों ने की मारपीट

अजमेर विद्युत विभाग के एमडी से मिले निर्देशानुसार सूरजगढ़ विद्युत विभाग की टीमें सहायक अभियंता सुरेंद्र धनखड़, कनिष्ठ अभियंता राहुल सैनी और अन्य कर्मचारियों के साथ सुखराम का बास गांव में कार्रवाई के लिए निकली थी. इस दौरान टीमें अलग-अलग टुकड़ों में गांव में जारी बिजली चोरियों का मौका मुआयना कर रही थी. तभी, प्रताप काजला और उसका पुत्र राजेश काजला लाठी लेकर आए और कनिष्ठ अभियंता और फीडर के साथ मारपीट शुरू कर दी.

पढ़ें-पालीः बिजली चोरी पकड़ने गई डिस्कॉम टीम के साथ हाथापाई, फाड़ दिया सरकारी रिकॉर्ड

साथी कर्मचारियों के साथ मारपीट होने का शोर-शराबा सुनकर टीम के बाकी सदस्य मौके पर आए, तो आरोपी मौके से भाग निकले. घटना के बाद कनिष्ठ अभियंता राहुल सैनी सूरजगढ़ थाने पहुंचे और प्रताप काजला और उसके पुत्र राजेश के खिलाफ थाने में मारपीट और राजकार्य में बाधा डालने का मुकदमा दर्ज कराया.

मामले की रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद पुलिस ने दोनों कर्मचारियों का मेडिकल करवाकर मामला दर्ज करते हुए आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details