राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बेखौफ बदमाशों ने थाने के सामने से महिला के गले से हार छीनकर हुए फरार - udaipurwati news

उदयपुरवाटी में पुलिस थाने के सामने एक महिला के गले से चोर हार छीनकर फरार हो गए. वहीं पुलिस थाने के अधिकांश सीसीटीवी कैमरे खराब होने से चोरों की पहचान नहीं हो पाई है...

thief snatched woman's necklace, उदयपुरवाटी न्यूज

By

Published : Aug 14, 2019, 8:39 PM IST

उदयपुरवाटी (झुंझुनू). शहर में पुलिस थाने के सामने बुधवार को चोर महिला के गले से सोने का हार छीनकर फरार हो गए. महिला का नाम भगवानी देवी है. पीड़िता पुलिस थाने के सामने बस का इंतजार कर रही थी. बस के आते ही वहां भीड़ हो गया. बस में चढ़ते समय एक पुरुष और एक अन्य महिला पीड़ित महिला के साथ धक्का-मुक्की करते हुए उसके गले से सोने का हार तोड़कर उतर गए.

महिला के गले से हार छीनकर बदमाश फरार

पीड़ित महिला ने 3 किलोमीटर दूर जाने के बाद जब देखा तो उसे गले में सोने का हार नहीं दिखा. उसके बाद पीड़ित महिला बस में जोर जोर से रोने लगी. पीड़ित महिला रोते हुए अपने घर पहुंची, महिला ने उदयपुरवाटी पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया गया है.

ये पढ़ें:VIP एरिया से चंदन के पेड़ काट ले गए तस्कर...अधिकारियों में मचा हड़कम्प

पुलिस थाने के सामने के सीसीटीवी कैमरे खराब

रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस थाने के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगालने लगी. लेकिन अधिकांश सीसीटीवी कैमरे खराब होने के चलते महिला का सोने का हार तोड़कर बस से उतरने वाले लोगों की पहचान नहीं हो पाई है. थाने के सामने लगाए गए लाखों रुपए के सीसीटीवी कैमरे पड़े हैं

ये पढ़ें:चोरों ने बनाया सूने मकान को निशाना, 2 लाख नगदी समेत 9 तोला सोना लेकर फरार

सावधान होकर करें यात्रा

त्योहार पर महिलाओं के गले से चेन स्नैचिंग करने वाले गिरोह सक्रिय हो गए हैं. त्यौहार नजदीक होने के चलते बस स्टैंडों पर भीड़ होने के चलते चैन स्नैचिंग करने वाले गिरोह के सदस्य महिलाओं के गले से सोने के हार सोने की चेन और सोने के मंगलसूत्र तोड़े जा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details