राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बैंक का ताला तोड़ने में सफल रहा युवक...लेकिन ज्यों ही तिजोरी का ताला तोड़ना शुरू किया तो बजने लगा सायरन, घबरा कर भागा - robbery attempt in bank

उदयपुरवाटी विधानसभा क्षेत्र के गुढ़ागौड़जी इलाके में झुंझुनू रोड पर स्थित टीटणवाड़ मुख्य बस स्टैंड पर रविवार देर रात एसबीआई बैंक की शाखा को लूटने के प्रयास का मामला सामने आया है. जहां अज्ञात चोर ने शाखा के बाहर लगे गेट के ताले को इलेक्ट्रिक कटर से काटकर अंदर प्रवेश किया.

बैंक का ताला तोड़कर अंदर घुसा चोर, The thief broke inside the bank and broke in

By

Published : Sep 2, 2019, 6:41 PM IST

उदयपुरवाटी (झुंझुनू). जिले के उदयपुरवाटी विधानसभा क्षेत्र के गुढागौड़जी इलाके में झुंझुनू रोड पर स्थित टीटणवाड़ मुख्य बस स्टैंड पर रविवार देर रात एसबीआई बैंक की शाखा को लूटने के प्रयास का मामला सामने आया है. जहां अज्ञात चोर ने शाखा के बाहर लगे गेट के ताले को इलेक्ट्रिक कटर से काटकर अंदर प्रवेश किया.

बैंक का ताला तोड़कर अंदर घुसा चोर

जिसके बाद अज्ञात चोर ने बैंक के कैश रूम का ताला तोड़ने की कोशिश की लेकिन सफल नहीं हो पाया. युवक ने कटर से ताले को काटकर कैश रूम की तिजोरी का ताला काटने का प्रयास किया लेकिन कैश रूम की तिजोरी पर लगा सायरन बजने लगा और युवक घबराकर मौके से फरार हो गया. जहां फरार होते समय युवक अपना फोन बैंक में ही भूल गया. जिसे लेने के लिए थोड़ी देर बाद युवक फिर से बैंक के अंदर दाखिल हुआ और फोन लेकर फिर से फरार हो गया. वहीं बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे में युवक की सारी हरकतें कैद हो गई.

पढ़ें-मंत्रियों के कामकाज पर होगी एआईसीसी की नजर

बैंक के नजदीक रहने वाले राधेश्याम जांगिड़ ने बैंक कर्मचारियों और अधिकारियों को रात में ही सूचना दी. जिसके बाद बैंक अधिकारी और कर्मचारी मौके पर पहुंचे. जहां मौके पर पुलिसकर्मियों को बुलाकर पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी गई. जिसके बाद बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे की मदद से पुलिस युवक की तलाश में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details