राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

देवता तुल्य होते है सीमा पर शहीद होने वाले जवान : बाजौर - झुंझुनू सामाचार

झुंझुनू में शहीद भागूराम की मूर्ति का अनावरण किया गया. इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सैनिक कल्याण बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष प्रेम सिंह बाजौर रहे. इस दौरान उन्होंने कहा कि देश की सीमा पर शहीद होने वाले सैनिक देवता के समान होते हैं.

नवलगढ़ शहीद सामाचार, nawalgadh martyr news,

By

Published : Aug 19, 2019, 9:52 AM IST

नवलगढ़ (झुंझुनू). नवलगढ़ उपखंड क्षेत्र के कैरू गांव में शहीद भागूराम की मूर्ति का अनावरण किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सैनिक कल्याण बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष प्रेम सिंह बाजौर रहे. बाजौर ने कहा कि देश की सीमा पर शहीद होने वाले सैनिक देवताओं के समान होते हैं. शहीदों की कोई जाति नहीं होती है.

शहीद भागूराम की मूर्ति का अनावरण करते अतिथि

कार्यक्रम में अतिथि के रूप में उदयपुरवाटी के पूर्व विधायक शुभकरण चौधरी और सरपंच मंजू देवी भी मौजूद रहे. अतिथियों ने अमर शहीद भागूराम की प्रतिमा पर माल्यापर्ण कर अनावरण किया. साथ ही अतिथियों ने शहीद के परिवार को नमन किया.

पढ़ेंः जयपुर एयरपोर्ट पर यात्री भार में कमी, कई शहरों से टूटी कनेक्टिविटी

बता दें कि कार्यक्रम के दौरान बाजौर ने कहा कि जब तक पूरे प्रदेश में सभी शहीदों की मूर्तियां नहीं लग जाती. तब तक उनकी ये यात्रा जारी रहेगी. शहीद का सम्मान देश का सम्मान है. गौरतलब है कि कैरू के शहीद भागूराम झुंझुनूं जिले के उन शहीदों में से हैं. जिन्होंने देश की रक्षा में अपना जीवन बलिदान कर दिया. जिले की सबसे खास बात यह है कि यहां सर्वाधिक सैनिक मातृभूमि के लिए शहादत देने के कार्य में सबसे आगे है. कारगिल युद्ध में हुए शहीदों में भी सर्वाधिक शहीद केवल झुंझुनू से थे. जो झुंझुनू के लिए सबसे ज्यादा गर्व की बात है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details