राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झुंझुनू : मकान में चोरों ने बोला धावा, बच्चों के गुल्लक तक चुरा ले गए - चिड़ावा के एक घर में चोरी

चिड़ावा में चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया. मकान मालिक जखोड़िया ने बताया कि श्याम बाबा के नाम से एक डिब्बे में जमा 35-40 हजार रुपए चुरा ले गए. सबसे ज्यादा हैरानी की बात तो यह रही की चोरों ने बच्चों की गुल्लक में रखे रुपए भी नहीं छोड़े. गुल्लक में रखे पैसे गुल्लक सहित चुरा कर ले गए

चिड़ावा की खबर,  CHIDAWA NEWS , चिड़ावा के एक घर में चोरी,  Theft in a house of Chidwa
चिड़ावा के एक घर में चोरी

By

Published : Dec 26, 2019, 7:08 PM IST

चिड़ावा (झुंझुनू).जिले के चिड़ावा शहर में चोरों की हिम्मत काफी बढ़ गई है. इस बार चोरों ने एसडीएम ऑफिस के पीछे स्थित एक घर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया. चोरोंं ने जखोड़िया भवन में चोरी की वारदात को अंजाम दिया.

चिड़ावा के एक घर में चोरी

दरअसल मकान मालिक राजेन्द्र जखोड़िया परिवार सहित जयपुर में रहते हैं जबकि उनके चिड़ावा स्थित मकान में किराएदार रहते हैं. लेकिन किराएदार भी मुंबई गए हुए थे. इस बीच किराएदार की बेटी घर की देखभाल करने आई तो उसने कमरों के ताले टूटे देखे. उसने बाहर दुकानदार को सूचना दी. दुकानदार के सूचित करने पर सुबह राजेन्द्र जखोड़िया परिवार सहित चिड़ावा पहुंचे.

सूचना पर सीआई लक्ष्मीनारायण सैनी, तहसीलदार ज्वालासहाय मीणा, हैडकांस्टेबल प्रवीण, कांस्टेबल सन्दीप, महेंद्र आदि पुलिसकर्मी भी पहुंचे और मौका मुआयना किया. घर के नीचे के कमरों के ताले टूटे हुए मिले और सामान बिखरा हुआ मिला.

पढ़ेंःपंचायत भवन का उद्घाटन कार्यक्रम, BJP सांसद-विधायक को नहीं बुलाने पर गरमाई राजनीति

मकान मालिक जखोड़िया ने बताया कि श्याम बाबा के नाम से एक डिब्बे में जमा 35-40 हजार रुपए चुरा ले गए. सबसे ज्यादा हैरानी की बात तो यह रही की चोरों ने बच्चों की गुल्लक में रखे रुपए भी नहीं छोड़े. गुल्लक में रखे पैसे गुल्लक सहित चुरा कर ले गए. इसके अलावा अन्य कोई कीमती सामान नहीं था.

जखोड़िया ने बताया कि वे अभी-अभी चोरी की सूचना सुन के घर आए हैं. उन्हें अभी इसके अलावा ज्यादा जानकारी नहीं है कि घर से और क्या-क्या चोरी हुआ है. बाकी चोरी हुए सामानों की जानकारी सामान सम्भालने के बाद बता पाएंगे. पुलिस फिलहाल चोरों की तलाश में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details