राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झुंझुनू कृषि मंडी में गल्ले सहित 1 लाख 89 हजार रुपए की चोरी - jhunjhunu news

झुंझुनू के कृषि मंडी में चोरों ने बुधवार को एक व्यापारी का गल्ला सहित 1 लाख 89 हजार रुपए पर हाथ सांफ कर दिए. वहीं कोतवाली थाना पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मामले की रिपोर्ट दर्ज कर ली है. जिसके बाद पुलिस चोरों की तलाश में जूट गई है.

robbery at kbrishi mandi jhunjhunu, झुूंझुनू कृषि मंडी में चोरी

By

Published : Oct 2, 2019, 3:14 PM IST

झुंझुनू. कृषि मंडी से दिनदहाड़े गल्ले सहित 1 लाख 89 हजार रुपए गायब हो जाने का मामला सामने आया है. यह कृषि मंडी झुंझुनू के मंडावा रोड पर स्थित है. ऐसे में बाहरी इलाका होने की वजह से शहर में लगे कैमरों में भी चोर दिखाई नहीं दिए.

झुूंझुनू कृषि मंडी में चोरी

वहीं पुलिस अब उस रोड पर स्थित शिक्षण संस्थानों के कैमरे खंगाल रही है.

ये पढें: गांधी जयंती पर 'राज्य स्तरीय रक्तदान शिविर' का CM गहलोत ने किया उद्घाटन

बता दें कि व्यापारी शिवरतन पंसारी के पास बुधवार को एक भुगतान आया था. जिसे व्यापारी गल्ले में पैसे रखकर चाय पीने चला गया. जब शिवरतन पंसारी वापस लौटा तो पूरा गल्ला ही गायब था. इसके बाद हंगामा मच गया. जिसके बाद कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची. वहीं व्यापारी की रिपोर्ट पर कोतवाली थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details