नवलगढ़ (झुंझुनू). जिले के नवलगढ़ अंतर्गत नांगल ग्राम में शुक्रवार को चिराना की ओर से जा रहे एक टैंपो को सवारी गाड़ी ने पीछे से टक्कर मार दी. ये टक्कर इतनी जोरदार थी कि टैंपो बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. वहीं, इस टैंपो में सवार सभी लोग घायल हो गए. टैंपो चालक समेत 4 लोगों को चिराना सीएचसी पहुंचाया गया.
नवलगढ़ में सवारी गाड़ी ने टैंपो को मारी टक्कर साथ ही 3 अन्य घायलों को उदयपुरवाटी सीएचसी में भर्ती करवाया गया. वहीं, टक्कर मारने के बाद सवारी गाड़ी चालक गाड़ी लेकर फरार हो गया. इस हादसे में चिराना सीएचसी लाई गई घायल सीता देवी पत्नी प्रमोद सैनी निवासी बजावा को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया.
पढ़ें- झुंझुनू: घरेलू विवाद का वीडियो वायरल, पुलिस ने दर्ज किया मामला
चिकित्सा अधिकारी डॉ. सागरमल ने बताया कि घटना में घायल टैंपो चालक रामचंद्र सिंह निवासी चिराना, कृष्णा भार्गव निवासी नांद और रामलाल सैनी निवासी पहाड़िला को प्राथमिक उपचार के बाद सीकर के लिए रेफर कर दिया गया है. वहीं, घायल धर्मेंद्र, नीतू कंवर, जयंत और प्रभाती देवी को उदयपुरवाटी सीएचसी लाया गया, जहां प्रभाती देवी को भी गंभीर हालत में सीकर के लिए रेफर कर दिया गया.
इस हादसे में मृतका सीता देवी अपने 3 मासूम बच्चों के साथ बागोरिया की ढाणी की तन में द्वारकावाली ढाणी स्थित पीहर आ रही थी. इस हादसे में तीनों बच्चों को मामूली चोटें आई हैं. इसे कुदरत का करिश्मा कहा जाए या भगवान की महिमा, कम ही हैं. जहां, इस हादसे में एक मौत और 7 घायल हुए है, वहीं दूसरी ओर तीनों बच्चे एकदम सुरक्षित हैं.