राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झुंझुनूः लांस नायक शहीद मुंशी सिंह की मूर्ति का हुआ अनावरण - सरपंच नरेन्द्र सिंह शेखावत

झुंझुनूं के खेतड़ी में शुक्रवार को शहीद लांस नायक मुंशी सिंह की मूर्ति का समारोह पूर्वक अनावरण हुआ. इस दौरान पूर्व विधायक दाताराम गुर्जर, श्रीक्षात्र पुरुषार्थ फाउण्डेशन के प्रदेश संयोजक यशवर्धनसिंह शेखावत, कृष्ण कुमार जानू और महीपालसिंह विशिष्ट अतिथि थे.

शहीद लांस नायक मुंशी सिंह, jhunjhnu latest news
लांस नायक शहीद मुंशी सिंह की मूर्ति का हुआ अनावरण

By

Published : Nov 29, 2019, 10:08 PM IST

खेतड़ी (झुंझुनूं).बाढा की ढाणी में शुक्रवार को शहीद लांस नायक मुंशी सिंह की मूर्ति का समारोह पूर्वक अनावरण हुआ. अनावरण समारोह में मुख्यअतिथि सैनिक कल्याण बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष प्रेमसिंह बाजोर थे और अध्यक्षता मानोता जाटान के सरपंच नरेन्द्र सिंह शेखावत ने की.

इस दौरान पूर्व विधायक दाताराम गुर्जर, श्रीक्षात्र पुरुषार्थ फाउण्डेशन के प्रदेश संयोजक यशवर्धनसिंह शेखावत, कृष्ण कुमार जानू और महीपालसिंह विशिष्ट अतिथि थे. इस अवसर पर अपने सम्बोधन में मुख्य अतिथि प्रेमसिंह बाजोर ने कहा कि धन्य है शेखावाटी की पुण्य धरा का गांव बाढा की ढाणी जिसने देश की सीमाओं की रक्षा के लिए पांच शहीद दिए है.

उन्होंने कहा कि हमे शहीदों को देवताओं के रुप में मानना चाहिए और हमारे मांगलिक कार्यों के अवसर पर शहीद स्मारकों पर धोक लगानी चाहिए. आज हम अपने घरो में चैन की नींद देश सीमाओं पर तैनात उन सैनिकों की बदोलत सोते है.

लांस नायक शहीद मुंशी सिंह की मूर्ति का हुआ अनावरण

पढ़ेंं- शर्मनाकः स्कूल जा रही पत्नी का दोस्तों के साथ मिलकर पति ने पहले किया अपहरण, फिर सामुहिक दुष्कर्म

इस अवसर पर अतिथियों ने शहीद वीरांगना सुमन कंवर का शाल ओढा कर अभिनंदन किया. इसके अतिरिक्त अतिथियों ने गांव के अन्य शहीदों की वीरांगना, परिजनों और समारोह में आए 8 राजपूताना राइफल्स और 5 राजपूताना राईफल्स के जवानों का भी अभिनंदन किया. वहीं, प्रधान कोष से शहीद स्मारक के पास पानी की टंकी बनाने की घोषणा की गई.

बता दें कि समारोह में कैप्टन श्रीराम सिंह, कैप्टन फूलसिंह, देशराज सिंह, रतन सिंह, राजेश सिंह, भंवरसिंह शेखावत, राजेन्द्र सिंह, जगदीशसिंह, विक्रमसिंह राठौड़, दुष्यंत सिंह, तनुज सिंह, सूबेदार शीशराम सिंह, हवलदार रोताश सहित सैकड़ों लोगों ने भाग लिया. सेना की टुकड़ी ने दी सलामी:-शहीद के मूर्ति अनावरण समारोह में राजपूताना राईफल्स सेन्टर दिल्ली, 5 राजपूताना राइफल्स बीकानेर और 8 राजपूताना राइफल्स उधमपुर से आई तीन अलग-अलग सेना की टुकडिय़ो ने पुष्पचक्र अर्पित किया तथा सलामी दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details