झुंझुनू.सेना के दक्षिण-पश्चिम कमांड (सप्तशती कमांड) के कमांडिंग इन चीफ लेफ्टिनेंट जनरल चेरिस मैथसन ने कहा है कि कश्मीर में जो हालात कुछ दिनों पहले तक थी. उससे ज्यादा कुछ बिगड़ा नहीं है. जो पहले हालात थे, वैसे ही अब हैं. इसलिए सैनिकों के परिजनों को कोई अतिरिक्त चिंता की जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा कि भारत एक है और जो सरकार कर रही है, वह देश हित में ही है.
मैथसन झुंझुनू में सैनिक स्कूल के कार्यक्रम में भाग लेने के लिए आए हुए थे. उन्होंने कहा कि झुंझुनू सैनिकों की धरती है. यहां के लोग अभी भी फौज में सेवा कर रहे हैं. वहीं बड़ी संख्या में सेवानिवृत्त सैनिक भी झुंझुनू में रह रहे हैं तो यह जरूरी था कि इतने जोश वाले जिले में एक सैनिक स्कूल होना ही चाहिए. देश सेवा के लिए इतनी तादाद में यहां सैनिक रहते हैं. नेशनल डिफेंस एकेडमी के लिए सैनिक स्कूल एक फीडर संस्थान है. जिससे ज्यादा से ज्यादा बच्चे यहां से पढ़कर नेवी एयरफोर्स और सेना में जा सके.
यह भी पढ़ें. छात्र संघ चुनाव 2019: सीकर में मतदान शुरू, पुलिस-प्रशासन चाक चौबंद