राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कश्मीर में जैसे पहले हालात थे, वैसे ही अब हैं : लेफ्टिनेंट जनरल चेरिश मैथसन

कश्मीर से अनुच्छेद- 370 और 35 A हटाने के बाद वहां के हालातों के बारे में पूरे देश में चर्चाएं हैं. लेकिन इस बीच सेना के लेफ्टिनेंट जनरल चेरिस मेथसन ने कहा है कि कश्मीर में हालात जैसे पहले थे वैसे ही अब हैं. उन्होंने सेना के जवानों के परिजनों को भी आश्वस्त किया है कि वह कोई चिंता नहीं करें.

चेरिस मैथसन झुंझुनू न्यूज, अनुच्छेद , Article 370 झुंझुनू न्यूज,Cherish Matheson Jhunjhunu News, article370 Jhunjhunu News

By

Published : Aug 27, 2019, 12:18 PM IST

झुंझुनू.सेना के दक्षिण-पश्चिम कमांड (सप्तशती कमांड) के कमांडिंग इन चीफ लेफ्टिनेंट जनरल चेरिस मैथसन ने कहा है कि कश्मीर में जो हालात कुछ दिनों पहले तक थी. उससे ज्यादा कुछ बिगड़ा नहीं है. जो पहले हालात थे, वैसे ही अब हैं. इसलिए सैनिकों के परिजनों को कोई अतिरिक्त चिंता की जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा कि भारत एक है और जो सरकार कर रही है, वह देश हित में ही है.

झुंझुनू में आए लेफ्टिनेंट जनरल चेरिश मैथसन ने कहा कश्मीर में पहले जैसे ही हालात

मैथसन झुंझुनू में सैनिक स्कूल के कार्यक्रम में भाग लेने के लिए आए हुए थे. उन्होंने कहा कि झुंझुनू सैनिकों की धरती है. यहां के लोग अभी भी फौज में सेवा कर रहे हैं. वहीं बड़ी संख्या में सेवानिवृत्त सैनिक भी झुंझुनू में रह रहे हैं तो यह जरूरी था कि इतने जोश वाले जिले में एक सैनिक स्कूल होना ही चाहिए. देश सेवा के लिए इतनी तादाद में यहां सैनिक रहते हैं. नेशनल डिफेंस एकेडमी के लिए सैनिक स्कूल एक फीडर संस्थान है. जिससे ज्यादा से ज्यादा बच्चे यहां से पढ़कर नेवी एयरफोर्स और सेना में जा सके.

यह भी पढ़ें. छात्र संघ चुनाव 2019: सीकर में मतदान शुरू, पुलिस-प्रशासन चाक चौबंद

सैनिक स्कूल में शुरू किया गया है राइडिंग स्कूल
राजस्थान में ज्यादातर लोग राइडिंग और पोलो में बहुत अच्छे हैं. इसलिए सैनिक स्कूल झुंझुनू में एक राइडिंग स्कूल भी खोला गया है. इसलिए मुझे उम्मीद है कि सैनिक स्कूल के बच्चे घुड़सवारी और इससे जुड़े अन्य स्पोर्ट्स में बहुत अच्छा करेंगे.

यह भी पढ़ें. डूंगरपुर में कभी रिमझिम तो कभी तेज बारिश से मौसम हुआ खुशनुमा

बहुत कम समय में सैनिक स्कूल झुंझुनू बढ़ा आगे

चेरिश ने कहा कि मुझे बहुत खुशी है कि राज्य सरकार के सहयोग से सैनिक स्कूल झुंझुनू के स्टाफ ने बहुत ही कम समय में इतना बेहतरीन काम किया है. अन्य सैनिक स्कूलों से बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर और एकेडमिक सफलता प्राप्त कर रहा है. यहां के प्रधानाचार्य और प्रशासनिक अधिकारियों ने बहुत ही बेहतरीन कार्य किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details