राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झुंझुनू में राशन डीलर घर वालों का आधार नंबर Add कर धड़ल्ले से कर रहे राशन चोरी - झुंझुनू न्यूज

राशन डीलरों की ओर से राशन चोरी के मामले पहले भी सामने आते रहे हैं और इसके बाद रसद विभाग लगातार नए-नए तरीके खोज कर इस चोरी को रोकने का प्रयास भी करता रहा है. लेकिन रसद विभाग डाल-डाल है तो राशन डीलर चोरी के मामले में पात- पात हैं और ऐसा ही एक मामला झुंझुनू में भी सामने आया है.

राशन डीलर कर रहे चोरी, Ration dealers are stealing
घर वालों के आधार नंबर add कर राशन डीलर धड़ल्ले से कर रहे चोरी

By

Published : Nov 28, 2019, 11:08 AM IST

झुंझुनू.राशन डीलरों की ओर से चोरी करने के लिए नए-नए तरकीब खोजे जा रहे हैं. इस बार अपने ही घरवालों के आधार कार्ड दूसरों के राशन कार्ड में जोड़कर, खुद का मोबाइल नंबर देकर चोरी करने का मामला सामने आया है.

घर वालों के आधार नंबर add कर राशन डीलर धड़ल्ले से कर रहे चोरी

ऐसे में ओटीपी खुद राशन डीलर के घरवालों के मोबाइल नंबर पर ही आता और इस तरह से फर्जीवाड़ा कर राशन की चोरी की जा रही थी. ऐसे में रसद विभाग की ओर से उक्त डीलर का लाइसेंस निरस्त करने की कार्रवाई की जा रही है और उसे नोटिस थमा दिया गया है.

पढ़ेंः आयकर विभाग ने जोधपुर के 2 अफसरों सहित 4 को 'घर' भेजा

वहीं रसद विभाग के अधिकारियों का मानना है कि इस तरह से चोरी के मामले अन्य डीलर के पास भी हो सकते हैं और इसकी जांच करवाई जा रही है. इसके अलावा जिस डीलर के पास चोरी पकड़ी गई है. वहां पर रसद विभाग की ओर से थाने में मुकदमा भी दर्ज करवाया गया है, जिससे अन्य लोग इस तरह की हरकतों से बाज आए. वहीं गड़बड़ी करने वाले पर कार्रवाई भी हो सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details