राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झुंझुनू: पटवारियों ने निकाली रैली, मांगें नहीं मानने पर 9 जनवरी को बैठक बुलाकर बनाएंगे आंदोलन की रणनीति - rajasthan news

झुंझुनू में राजस्थान की कांग्रेस सरकार जहां एक तरफ 2 साल पूरे होने पर लगातार कई कार्यक्रम आयोजित कर अपनी सफलता बता रही है, तो दूसरी ओर विरोध प्रदर्शन का दौर भी जारी है.

Patwaris held a rally,आंदोलन की रणनीति
झुंझुनू में पटवारियों ने निकाली रैली

By

Published : Dec 23, 2020, 3:54 PM IST

झुंझुनूं. राजस्थान की कांग्रेस सरकार जहां एक तरफ 2 साल पूरे होने पर लगातार कई कार्यक्रम आयोजित कर अपनी सफलता बता रही है, तो दूसरी और विरोध प्रदर्शन का दौर भी जारी है. राजस्थान पटवार संघ ने जिलाध्यक्ष राजेंद्र थालौर के नेतृत्व में मूक रैली निकालकर कलक्टर के नाम मुख्यमंत्री को ज्ञापन दिया.

झुंझुनू में पटवारियों ने निकाली रैली

रैली में उप शाखाओं से बस के माध्यम से पटवारी जिला मुख्यालय पर पहुंचे. सभी पटवारियों ने काला मास्क और काली पट्टी बांधकर सरकार की ओर से समझौता लागू नहीं करने के पर विरोध प्रदर्शन किया. जिले भर के सभी पटवारियों ने सभी तहसीलों से मूक पर रैली के लिए तख्तियों पर संगठनात्मक नारे और मांगे लिखकर मूक प्रदर्शन किया.

यह भी पढ़े:कलक्टरों और अधिकारियों को चांदी के सिक्के बांटने पर गरमाई सियासत, भाजपा ने गहलोत सरकार को घेरा

पटवारियों ने पटवार पद का ग्रेड पे 3600 करने, पटवार पद को तकनीकी घोषित करने, एसीपी 9, 18, 27 के स्थान पर 7, 14, 21, 28 लागू करने करने की मांग की. उन्होंने कहा की मांगे नहीं मानी जाती हैं तो 9 जनवरी को प्रदेश महासमिति की बैठक बुलाकर समस्त जिलों के जिला कार्यकारिणी सदस्य और प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य उपस्थित होकर आंदोलन की रणनीति बनाएंगे.

रैली संचालन के लिए पर्यवेक्षक के रूप में सीकर जिले से विनोद कुमार सैनी, टिंकू कुमार मीणा, नारायण गोदारा, राजेश कुमार मीणा को नियुक्त किया. रैली में उपाध्यक्ष दिलीप कुमार, जिला सचिव अमित कुमार, कोषाध्यक्ष अंकित जिनोलिया, संगठन मंत्री रामस्वरूप सैनी शामिल हुए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details