राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सूरजगढ़ में सरकारी सेवाओं की खुली पोल, घंटों एम्बुलेंस के लिए भटकता रहा मरीज - राजस्थान की ताजा हिंदी खबरें

झुंझुनू के सूरजगढ़ में एक घायल मरीज को घंटों एम्बुलेंस का इंतजार करना पड़ा. हुआ यूं कि एक युवक बाइक से फिसलकर घायल हो गया था. जिसे चिकित्सकों ने झुंझुनू रेफर किया था. हालाकिं मौके पर मौजूद लोगों ने 108 पर कॉल कर एम्बुलेंस भिजवाने की मांग की, लेकिन एम्बुलेंस काफी समय तक अस्पताल नहीं पहुंची. बाद में 1 घंटे बाद मरीज को अस्पताल पहुंचाया गया.

सूरजगढ़ में सरकारी सेवाओं की खुली पोल, Government services open in Surajgarh
सूरजगढ़ में सरकारी सेवाओं की खुली पोल

By

Published : May 31, 2021, 12:20 PM IST

सूरजगढ़ (झुंझुनू).थाना इलाके के जाखोद रोड पर एक हादसे ने सरकारी दावों की पोल खोल कर रख दी. जिसमे अस्पताल में घायल को एक घंटे तक 108 एम्बुलेंस की सेवा उपलब्ध नहीं हो पाई. बता दें कि जाखोद रोड धर्मकांटे के पास रविवार रात एक बाइक अनियंत्रित होकर फिसल गई, जिसमे बाइक सवार युवक घायल हो गया. हादसे की सूचना मिलने पर सामाजिक संस्था जीवन ज्योति रक्षा समिति के सदस्य मौके पर पहुंचे और घायल युवक को समिति की एम्बुलेंस से इलाज के लिए सूरजगढ़ के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया.

सूरजगढ़ में सरकारी सेवाओं की खुली पोल

हादसे की सूचना मिलने पर सूरजगढ़ पुलिस भी अस्पताल पहुंच गई. सरकारी अस्पताल में घायल की शिनाख्त हरियाणा के कनीना अशोक के रूप में हुई. जिसका ससुराल सूरजगढ़ में होना पाया गया. सरकारी अस्पताल में अशोक की गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने उसे प्राथमिक उपचार के बाद झुंझुनू रेफर करने की बात कही.

पढ़ें-राजस्थान : तीसरी बार तय होगी REET की तारीख, शिक्षकों के पद बढ़ाकर 50 हजार करने की मांग

मौके पर मौजूद लोगों ने 108 पर कॉल कर एम्बुलेंस भिजवाने की मांग की, लेकिन एम्बुलेंस काफी समय तक अस्पताल नहीं पहुंची. इस दौरान मरीज स्ट्रेचर पर तड़पता रहा. वहीं पुलिस और चिकित्सकों की टीम भी घायल के परिजनों के साथ हाथ पर हाथ बांधे बैठे रहे. एक डेढ़ बाद 108 एम्बुलेंस अस्पताल में पहुंची, जिसके बाद घायल मरीज को उसमे शिफ्ट कर झुंझुनू के बीडीके हॉस्पिटल भिजवाया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details