झुंझुनू. नगर परिषद झुंझुनू के सभापति पद के लिए कद्दावर जाट नेता शीशराम ओला के पुत्र और झुंझुनू विधायक बृजेंद्र ओला ने कमान संभालकर बड़ी सफलता प्राप्त की है. उनके साथ उनकी पत्नी और पूर्व जिला प्रमुख राजबाला ने बाड़ेबंदी का मोर्चा संभाला.
यही वजह है कि यहां पर 60 में से 34 पार्षद ही सिंबल पर जीतने के बावजूद कांग्रेस के सभापति उम्मीदवार को 53 मत मिले हैं. यानी 88 फीसदी से ज्यादा मत लेकर कांग्रेस को पूरी तरह से काबिज करवा दिया. यही कारण रहा कि जीत के बाद ओला का खुली जीप में जुलूस निकाला गया और जमकर नारेबाजी की गई.
पढ़ें-झुंझुनू नगर परिषद की सबसे कम उम्र की सभापति बनीं नगमा बानो