सूरजगढ़ (झुंझुनू). लॉकडाउन के दौरान भी अपराधियों का खौफ रुकने का नाम नहीं ले रहा है. विशेषकर झुंझुनू जिले के सूरजगढ़ थाना इलाके में जहां एक महिला ने जवान में कार्यरत एक जवान के खिलाफ एक ज्यादती करने मामला दर्ज कराया है. वहीं पुलिस ने भी मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
आपको बता दें की सूरजगढ़ थाने में वर्दी को शर्मसार करने का मामला सामने आया है. जिसमें एक युवती ने जवान के खिलाफ ज्यादती करने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है. वहीं युवती ने आरोप लगाते हुए बताया कि आरोपी ने उसे डरा धमकाकर एक सुने मकान में ले गया जहां उसने युवती के साथ ज्यादती की.