झुंझुनू.जिले के ज्वेलरी कारोबारी जतिन सोनी की लूट के इरादे से गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. न्यू प्रकाश ज्वेलर्स पर 15 सितंबर को हुई लूट में घायल और एक दिन पहले इलाज के दौरान हॉस्पिटल में अंतिम सांस लेने वाले दुकान मालिक का गुरुवार को अंतिम संस्कार कर दिया गया.
दिनभर की जद्दोजहद के बाद ज्वेलरी कारोबारी का हुआ अंतिम संस्कार वहीं, दुकान मालिक के मौत के बाद से जिला प्रशासन ने आंदोलन की आशंका में पहले से ही मुस्तैद था. ऐसे में गुरुवार को दिनभर पुलिस जाब्ता लगा और करीब 3 बजे शव झुंझुनू पहुंचा. गौरतलब है कि दुकान मालिक ने लूट के दौरान भागने का प्रयास किया था और उसी दौरान गोली मार दी थी. उसका एसएमएस हॉस्पिटल में बुधवार को मौत हो गई थी.
पढ़ें-भारतीय सीमा में घुसा पाक का एक और ड्रोन, अलर्ट पर BSF जवान
बता दें कि मृतक जतिन सोनी का शव घर पहुंचते ही कोहराम मच गया और वहां उपस्थित लोग उग्र हो गए. इसके बाद लोगों ने शहर के अंदर से गुजर रहे स्टेट हाईवे के एक हिस्से रोड नंबर 3 को जाम कर दिया गया. वहीं, करीब आधा घंटा जाम लगाने के बाद लोगों ने जिला कलेक्ट्रट की ओर पैदल कूच किया. लेकिन, पुलिस ने आगे आकर पीरू सिंह सर्किल पर ही उनको रोक लिया.
जानकारी के अनुसार लोगों को पुलिस की ओर से पीरू सिंह सर्किल पर रोकने के बाद लोग वापस मृतक के घर पहुंचे और शव को लेकर जिला कलेक्ट्रट पहुंच गए. जहां जिला कलेक्टर ने लोगों के बीच आकर मांग पत्र लिया और समझाइश की. वहीं, जिला कलेक्टर के समझाइश के बाद लोग शांत हुए और मृतक का लाल पहाड़ी स्थित श्मशान गृह में अंतिम संस्कार कर दिया.