राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झुंझुनू: नगर परिषद की पहली बैठक औपचारिकता में ही हुई खत्म - अवैध अतिक्रमण

नगर परिषद चुनाव को 2 माह हो चुके थे और इस बीच एक बार भी बैठक नहीं होने पर विपक्ष लगातार सवाल उठा रहा था. इसके लिए गुरुवार को एक बैठक बुलाई गई, लेकिन यह बैठक स्वागत सत्कार और बिना किसी एजेंडे के ही खत्म हो गई. इसको लेकर विपक्ष ने भी बड़े सवाल उठाए और सत्तापक्ष को घेरने का प्रयास किया.

Jhunjhunu news, झुंझुनू की खबर
परिषद की पहली बैठक औपचारिकता में ही हुई खत्म

By

Published : Jan 16, 2020, 11:44 PM IST

झुंझुनू.नगर परिषद वक्फ बोर्ड की पहली बैठक सभापति नजमा बानो की अध्यक्षता में गुरुवार को शुरू हुई और औपचारिकता में ही खत्म हो गई. इस बैठक में शहर में सफाई की लचर व्यवस्था को सुधारने और दिन-रात हो रहे अवैध निर्माण को रोकने के लिए भी किसी तरह का कोई प्रस्ताव पारित नहीं किया गया. लेकिन बैठक में भाजपा के सांसद नरेंद्र खिचड़ के मौजूद होने की वजह से विपक्ष के भाजपा पार्षद भी कुछ अधिक नहीं बोल पाए.

परिषद की पहली बैठक औपचारिकता में ही हुई खत्म

हालांकि विपक्ष की ओर से जरूर वक्फ बोर्ड की संपत्तियों पर हो रहे अवैध अतिक्रमण और अवैध रूप से बनी दुकानों को लेकर जो पहले सीज की कार्रवाई की गई थी, उनको नियमित करने को लेकर जरूर सवाल उठाए गए. साथ ही विपक्ष की ओर से सीज की गई दुकानों और इमारतों को वापस खोलने पर भी सवाल उठाए गए.

पढ़ें- झुंझुनूः पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सामने किया आत्मदाह का प्रयास

बोलने से बचते रहे आयुक्त और सभापति

वहीं, नगर परिषद आयुक्त देवीलाल और सभापति नगमा बानो इस बैठक में लोगों से बातचीत करने में परहेज दिखाते नजर आए. साथ ही कहा कि जब मीटिंग में कोई बड़ा एजेंडा ही नहीं था तो किस बात पर चर्चा की जाए. हालांकि विपक्ष में बैठी भाजपा के पार्षद बुधराम सैनी की ओर से बार-बार सदन का ध्यान इस ओर लाने का प्रयास किया गया कि किस प्रकार शहर में जमकर अवैध अतिक्रमण हो रहे हैं और सफाई व्यवस्था के हालात खराब है. उन्होंने कहा कि कम से कम बोर्ड की पहली बैठक में इस पर जरूर चर्चा होनी चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details