राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कोविड-19 वैक्सीनेशन: 13 हजार 500 वैक्सीन की पहली खेप पहुंची झुंझुनू, गाजे-बाजे के साथ हुआ स्वागत

झुंझुनू में 16 जनवरी से शुरू होने वाले कोविड-19 वैक्सीनेशन के लिए कोविशिल्ड वैक्सीन की पहली खेप पहुंच गई है. पहली खेप में 13 हजार 500 वैक्सीन आई है. कोविशिल्ड वैक्सीन को झुंझुनू पहुंचने पर लोगों ने गाजे-बाजे के साथ स्वागत किया.

covid-19 Vaccination,  Covid Vaccination in Jhunjhunu
झुंझुनू में कोविशिल्ड वैक्सीन पहुंची

By

Published : Jan 14, 2021, 11:06 PM IST

झुंझुनू. 16 जनवरी से शुरु होने वाले कोविड-19 टीकाकरण के लिए कोविशिल्ड वैक्सीन की पहली खेप गुरुवार शाम में पहुंच गई. कोविशिल्ड वैक्सीन के झुंझुनू पहुंचने पर लोगों ने गाजे-बाजे के साथ स्वागत किया. बता दें डिप्टी सीएमएचओ डॉ. राजकुमार डांगी के नेतृत्व में 13 हजार 500 वैक्सीन की पहली खेप आई है.

जयपुर से जैसे ही कोविशिल्ड वैक्सीन लेकर गाड़ी बीडीके अस्पताल परिसर में बने वैक्सीन डिपो पहुंची तो सीएमएचओ डॉ. छोटेलाल गुर्जर, पीएमओ डॉ. शुभकरण कालेर, आरसीएचओ डॉ. दयानंद सिंह, डिप्टी सीएमएचओ डॉ. नरोत्तम जांगिड़ सहित विभिन्न अधिकारियों ने बेंड-बाजो से इसका स्वागत किया. इसके बाद श्रीफल फोड़कर विधि-विधान से पूजा अर्चना कर वैक्सीन डिपो में सुरक्षित रखवाई गई.

पढ़ें-झुंझुनू: कृषि कानूनों की प्रतियां जलाकर किसानों ने केंद्र सरकार के खिलाफ जताया आक्रोश

इसके बाद चिकित्सा विभाग ने प्रेस कॉफ्रेंस आयोजित की. सीएमएचओ डॉ. छोटेलाल गुर्जर ने बताया कि हम सब पिछले एक साल से जिस कोरोना के टीके का इंतजार कर रहे थे, वो 16 जनवरी से लगना शुरू हो जायेगा.

सफाई कर्मी को टीका लगाकर होगा, टीकाकरण का शुभारंभ

सीएमएचओ डॉ. गुर्जर ने बताया कि 16 जनवरी को जिले की चार वेक्सीनेशन साइटों पर टीकाकरण का शुभारंभ होगा. इन चार केंद्रों में बीडीके अस्पताल, उप जिला अस्पताल नवलगढ़, सीएचसी मंड्रेला और महनसर शामिल है. सीएमएचओ ने बताया कि पहले दिन 354 कार्मिकों को कोविशिल्ड टीके लगाए जाएंगे. जिले में पहला टीका प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उद्बोधन सम्पन्न होने के बाद लगेगा. डॉ. गुर्जर ने बताया कि जिले में टीकाकरण कार्यक्रम की शुरुआत सफाईकर्मी को टीका लगाकर की जायेगी.

अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ होगी कानूनी कार्रवाई

सीएमएचओ ने बताया कि टीका संपूर्ण रूप से सुरक्षित है. सभी आवश्यक परीक्षण और प्रक्रिया के बाद लॉन्च किया जा रहा है. किसी भी प्रकार की अफवाह पर ध्यान नहीं दे. अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जायेगी. किसी भी जानकारी के लिए सीएमएचओ ऑफिस के कंट्रोल रूम के नंबर 01592 232415 पर कॉल किया जा सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details