झुंझुनू. 16 जनवरी से शुरु होने वाले कोविड-19 टीकाकरण के लिए कोविशिल्ड वैक्सीन की पहली खेप गुरुवार शाम में पहुंच गई. कोविशिल्ड वैक्सीन के झुंझुनू पहुंचने पर लोगों ने गाजे-बाजे के साथ स्वागत किया. बता दें डिप्टी सीएमएचओ डॉ. राजकुमार डांगी के नेतृत्व में 13 हजार 500 वैक्सीन की पहली खेप आई है.
जयपुर से जैसे ही कोविशिल्ड वैक्सीन लेकर गाड़ी बीडीके अस्पताल परिसर में बने वैक्सीन डिपो पहुंची तो सीएमएचओ डॉ. छोटेलाल गुर्जर, पीएमओ डॉ. शुभकरण कालेर, आरसीएचओ डॉ. दयानंद सिंह, डिप्टी सीएमएचओ डॉ. नरोत्तम जांगिड़ सहित विभिन्न अधिकारियों ने बेंड-बाजो से इसका स्वागत किया. इसके बाद श्रीफल फोड़कर विधि-विधान से पूजा अर्चना कर वैक्सीन डिपो में सुरक्षित रखवाई गई.
पढ़ें-झुंझुनू: कृषि कानूनों की प्रतियां जलाकर किसानों ने केंद्र सरकार के खिलाफ जताया आक्रोश
इसके बाद चिकित्सा विभाग ने प्रेस कॉफ्रेंस आयोजित की. सीएमएचओ डॉ. छोटेलाल गुर्जर ने बताया कि हम सब पिछले एक साल से जिस कोरोना के टीके का इंतजार कर रहे थे, वो 16 जनवरी से लगना शुरू हो जायेगा.