राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

किसानों ने झुंझुनू जिला मुख्यालय पर निकाला मशाल जुलूस, तीनों कृषि कानून रद्द करने की मांग - Shaheed Smarak Jhunjhunu

प्रदेश में लगातार कृषि कानूनों का विरोध किया जा रहा है. वहीं, शुक्रवार को किसान आंदोलन के समर्थन में किसानों ने झुंझुनू जिला मुख्यालय पर मशाल जुलूस निकाला और नारेबाजी की. इस दौरान किसानों ने तीनों कृषि कानून रद्द करने की मांग की.

झुंझुनू की ताजा हिंदी खबरें, Latest hindi news of Rajasthan
किसानों ने तीनों कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग की

By

Published : Jan 15, 2021, 8:55 PM IST

झुंझुनू.दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन के समर्थन में किसानों की ओर से शुक्रवार को झुंझुनू जिला मुख्यालय पर मशाल जुलूस निकाला गया और नारेबाजी करते हुए किसानों ने तीनों कृषि कानून रद्द करने की मांग की. वहीं, किसान विरोधी काले कानूनों के विरोध में जिला कलेक्टर झुंझुनू के सामने दिया जा रहा धरना 34वें दिन श्री बचन सिंह मीणा मालसर की अध्यक्षता में जारी रहा.

किसानों ने तीनों कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग की

संस्थाओं के गलत तरीके से उपयोग का आरोप

धरने को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि भाजपा सरकार सभी संवैधानिक संस्थाओं का गलत तरीके से इस्तेमाल करके किसान आंदोलन का खत्म करने का काम कर रहे हैं, लेकिन किसान आंदोलन अब जन आंदोलन बन चुका है. उसे किसी भी कीमत पर कमजोर नहीं किया जा सकेगा. संयुक्त किसान मोर्चा शाखा झुंझुनू ने आन्दोलन को तेज करने के लिए गांवों में जनजागरण अभियान करेगा. जिसके लिए टीमों का गठन किया गया है जो गांवों में सभाओं का आयोजन कर काले कानूनों के बारे में किसानों और आम जनता को जागरूक करेगी.

पढ़ें-शातिर नकबजन गैंग के 6 आरोपी गिरफ्तार, दस से अधिक वारदातों का हुआ खुलासा

बढ़ाया जा रहा है जनसंपर्क

मोर्चा शाखा झुंझुनू ने आन्दोलन को तेज करने के लिए गांवों में 26 जनवरी को दिल्ली मार्च कूच करेंगे, जिसके लिए जनसंपर्क तेज किया जा रहा है. 26 जनवरी को दिल्ली मार्च में जिले के किसान मजदूर और आम जनता अपने ट्रैक्टर ट्राली लेकर कूच करेंगे. किसान विरोधी काले कानूनों के विरोध में शुक्रवार को सायंकाल को रोड़वेज बस स्टेणड से शहीद स्मारक झुंझुनू तक मशाल जुलूस निकाला जाएगा और 26 जनवरी को दिल्ली मार्च में शामिल होने की अपील करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details