चिड़ावा (झुंझुनू).झुंझुनू के चिड़ावा कस्बे में परशुराम भवन में ब्रह्म चैतन्य संस्थान की कार्यकारिणी विस्तार को लेकर बैठक आयोजित हुई. नव-नियुक्त अध्यक्ष राजन सहल की अध्यक्षता में हुई बैठक में संस्थान की कार्यकारिणी का विस्तार किया गया.
संस्थान के अध्यक्ष राजन सहल ने बताया कि संस्थान की कार्यकारणी का विस्तार किया गया तथा विप्र बंधुओं को कार्यकारिणी में जिम्मेदारी दी गई. उन्होंने बताया कि कार्यकारणी के विस्तार के साथ ही पदाधिकारियों को समाज के उत्थान को लेकर जिम्मेदारियां दी गई है. बैठक में समाज के उत्थान को लेकर भी चर्चा की गई.