राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झुंझुनू : लापरवाही बरतने वाले कार्मिकों पर गिरेगी जिला निर्वाचन अधिकारी की गाज...जानें पूरा मामला - Jhunjhunu District Election Officer

झुन्झुनूं में पंचायत समितियों और जिला परिषद के सदस्यों के चुनाव चल रहे हैं. बड़ी संख्या में कार्मिक मतदान को संपन्न करवाने में जी जान से जुटे हुए हैं, लेकिन इस बीच कई कार्मिक बिना किसी वाजिब कारण के अनुपस्थित हो रहे हैं. ऐसे में 15 कार्मिकों को नोटिस देकर सख्त कार्रवाई की तैयारी चल रही है.

Jhunjhunu District Election Officer,  Jhunjhunu newS
जिला निर्वाचन अधिकारी

By

Published : Dec 1, 2020, 9:57 PM IST

झुन्झुनूं. जिले में पंचायत समितियों और जिला परिषद के सदस्यों के चुनाव चल रहे हैं. बड़ी संख्या में कार्मिक मतदान को संपन्न करवाने में जी जान से जुटे हुए हैं. लेकिन, इस बीच कई कार्मिक बिना किसी वाजिब कारण के अनुपस्थित हो रहे हैं. ऐसे में 15 कार्मिकों को नोटिस देकर सख्त कार्रवाई की तैयारी चल रही है.

सेठ मोतीलाल कॉलेज से मतदान दलों को भेजा गया था. इस दौरान अनुपस्थित रहने पर और चुनाव ड्यूटी में लापरवाही बरतने के कारण 15 कार्मिकों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है. जिला निर्वाचन अधिकारी ने आदेश दिए हैं कि अनुपस्थित रहने वाले कार्मिकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए.

इन पर होगी कार्रवाई...

जिला निर्वाचन अधिकारी उमरदीन खान ने बताया कि पार्टी न. 1174 से विश्वनाथ सोनी, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी राउमावि कुहाडवास, पार्टी न. 1216 से जयसिंह व्याख्याता राउमावि फरट, पार्टी न. 1283 से रूपाराम अध्यापक राउप्रावि गौरिया, पार्टी न. 1312 से राजेंद्र सिंह अध्यापक राप्रावि ढाणी लांबिया तन कुहाडवास, पार्टी न. 1361 से विजय सिंह अध्यापक शहीद हवलदार पृथ्वी सिंह राउमावि मोहनपुर, पार्टी न. 1378 से नरेंद्र कुमार योगी व्याख्याता राउमावि कलगांव उपस्थित रहे.

पढ़ें-झुंझुनूं दो मंदिरों में तोड़फोड़, मूर्तियां सलामत मिलने के बाद लोग हुए शांत

वहीं, पार्टी न. 1380 से रामनिवास महला अध्यापक राउप्रावि खारवालों की ढाणी, पार्टी न. 2169 से नागरमल सैनी सहायक लेखाधिकारी ग्रेडा पंचायत समिति उदयपुरवाटी अनुपस्थित रहे.

यह भी रहे अनुपस्थित...

साथ ही पार्टी न. 1505 से उम्मेद सिंह अध्यापक रा वरिष्ठ उपाध्याय संस्कृत स्कूल पिलोद, पार्टी न. 1521 से संजय कुमार शर्मा, वरिष्ठ अध्यापक राउमावि लोटिया, पार्टी न. 1539 से रवि कुमार अध्यापक राउमावि धोलागेडा, पार्टी न. 1554 से करण सिंह चतुर्थ श्रैणी कर्मचारी राउमावि अडूका, पार्टी न. 2196 से श्रीराम बेलदार सहायक अभियंता सार्वजनिक निर्माण विभाग खंड उदयपुरवाटी, पाटी न. 2213 से सुरेंद्र कुमार बुरडक वरिष्ठ अध्यापक एसएसडी राय जेपी मोरारका राउमावि बडवासी, पार्टी न. 2216 कैलाश कुमार लाईनमेन सहा. अभियंता वितरण सूरजगढ़ अनुपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details