राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

शेखावाटी में सावान की पहली बारिश का आगमन

झुंझुनूः सावन के सात दिन गुजर जाने के बाद आखिरकार शेखावाटी में भी सावन की झड़ी लग गई है. बरिश होने से किसानों के चहरों पर रौनक आ गई है. साथ ही झुंझुनू जिला मुख्यालय सहित अन्य कई कस्बों में निचले इलाकों में पानी भरने की सूचना आ रही है.

शेखावाटी में सावान की पहली बारिश का आगमन

By

Published : Jul 25, 2019, 1:22 PM IST

झुंझुनूः राजस्थान की तरह शेखावाटी भी बारिश से सराबोर है और गत 18 घंटे से रुक-रुक कर बारिश का दौर चल रहा है. बरिश होने से स्थानिय लोगों को काफी हद तक राहत पहुँची है. बता दें कि बारिश से पहले सावन के 7 दिन सूखे ही बीते थे और दिन में भारी उमस के साथ धूप भी रहती थी.
बुधवार शाम से शुरू हुई बारिश का दौर पूरे रात चला और अब भी जारी है. शुरुआत में हल्की बूंदाबांदी के बाद जोरदार बारिश शुरु हो गई. भारी बारिश की वजह से जहां झुंझुनू मुख्यालय सहित कई कस्बों में पानी भर गया तो वहीं खेतों में फसल को नई रवानगी आ गई. बारिश का यह सही समय कहा जा सकता है क्योंकि इससे फसलों को नई संजीवनी मिलेगी.

शेखावाटी में सावान की पहली बारिश का आगमन


20 दिन पहले भी जिले में अलग-अलग जगहों पर अलग-अलग समय पर हल्की बारिश हुई थी. लंबे समय से बारिश का इंतजार कर रहे किसानों के लिए बरसात अमृत की तरह आई है. बता दें कि लगभग 1 महीने पहले मानसून के पहले दौर की बारिश के बाद किसानों ने अपने खेतों में बुआई कर दी थी और उसके बाद से वह लगातार बारिश का इंतजार कर रहे थे, जो अब जाकर पूरा हुआ है.


वहीं झुंझुनू जिला मुख्यालय सहित अन्य कई कस्बों में भी निचले इलाकों में पानी भरने की सूचना आ रही है हालांकि कहीं से भी स्थिति ज्यादा खराब होने की सूचना नहीं है. जिला प्रशासन ने बारिश आने के बाद राज्य आपदा नियंत्रण टीम को सचेत कर दिया था जिसके बाद टीम झुंझुनू मैं लगभग एक माह पहले से ही डेरा डाली हुई थी. इसके अलावा स्थानीय निकायों को भी किसी भी तरह की स्थिति से निपटने के लिए आवश्यक संसाधन जुटाने के निर्देश दिए जा चूके है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details