सूरजगढ़ (झुंझुनू).वर्तमान समय में वैश्विक बीमारी कोविड-19 के प्रकोप से जहां पूरा देश में लॉकडाउन चल रहा है. इन हालातों में सरकार ने सभी प्रकार के आयोजन और समारोह पर भी रोक लगा रखी है. वहीं, इसके विपरीत झुंझुनू जिले के सूरजगढ़ कस्बे में शादियां हो रही है, जिनमें इन आदेशों की धज्जियां उड़ती नजर आ रही है.
बता दें कि कस्बे के वार्ड नं. 16 में बाबूलाल के घर उसकी पुत्री नीलम की शादी हनुमानगढ़ निवासी दूल्हे के साथ की जा रही थी. इसी दौरान प्रसाशन को इसकी भनक लगी तो प्रशासन तुरंत हरकत में आया और नायब तहसीलदार सतीश राव अपने जाब्ते के साथ तुरंत बाबूलाल के घर पहुंचे और उन्हें शादी के आयोजन करने पर डांट लगाते हुए घर में मौजूद लोगों को इधर-उधर कर शादी रुकवाई.