झुंझुनूं. कोरोना महामारी से उत्पन्न आकस्मिक बेरोजगारी की स्थिति में जिले के ग्रामीण क्षेत्रों के दो लाख परिवारों के लिए मनरेगा योजना आशा की किरण बनकर उभरी है. एक आंकलन के अनुसार जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में स्थायी तौर 5 लाख परिवार पर रह रहते हैं. जिनमे से एक लाख बीस हजार परिवारों के पास संयुक्त या एकल खातेदारी की कृषि भूमि है. इनमे से 75 हजार परिवार अनुसूचित जाति, जनजाति, बीपीएल और लघु व सीमांत काश्तकार की श्रेणी में होने के कारण मनरेगा की 'अपना खेत अपना काम' योजना के दायरे में आते हैं. ऐसे में प्रशासन ने जिले में 'अपना खेत, अपना काम' योजना को स्वीकृति दे दी है.
इस योजना के तहत इन 30 हजार परिवारों के खेतों में 3 लाख रुपये प्रति परिवार से सरकारी सहायता उपलब्ध करवाकर जल संग्रहण कुंड, फार्म पौंड, बागवानी, वृक्षारोपण, मेड़बंदी, समतलीकरण और पशु शेड निर्माण जैसी स्थायी परिसंपतियों का सृजन किया जाएगा. साथ ही 2 लाख 40 हजार जॉबकार्ड धारक परिवारों को प्रति दिन 220 की दर से कुल 22 हजार रुपये की मजदूरी देकर साल में 100 दिन का रोजगार दिया जाएगा.