झुंझुनू. मंडावा विधानसभा उपचुनाव के लिए प्रशासन भी तैयारियों में जुटा हुआ है और लगभग 1300 कर्मचारियों को चुनाव ड्यूटी में लगाया गया है. जो मतदान और मतगणना सहित अन्य कार्य संपन्न करवाएंगे.
इसके साथ ही प्रशासन ने उनके लिए शुक्रवार को प्रथम प्रशिक्षण रखा. जिसमें केंद्रीय चुनाव आयोग की ओर से भेजे गए पर्यवेक्षक व जिला निर्वाचन अधिकारी सहित चुनाव में लगे अधिकारियों ने ईवीएम, मतदान और मतगणना संबंधी जानकारी दी. वहीं, पीठासीन अधिकारियों ने चुनाव की जानकारी उपलब्ध करवाने वाले कार्मिकों का प्रथम प्रशिक्षण पूरा कर लिया है.