राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

मंडावा विधानसभा उपचुनाव में लगाए गए 1300 से अधिक कर्मचारी

झुंझुनू में मंडावा विधानसभा उपचुनाव के लिए नामांकन वापसी के बाद जहां प्रत्याशियों ने क्षेत्र में डेरा डाल रखा है और चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं. इसके साथ ही प्रशासन ने भी लगभग 1300 कर्मचारियों को चुनाव ड्यूटी में लगाया गया है जो मतदान और मतगणना सहित अन्य कार्य संपन्न करवाएंगे.

जिला निर्वाचन अधिकारी रवि जैन, jhunjhnu news

By

Published : Oct 4, 2019, 8:20 PM IST

झुंझुनू. मंडावा विधानसभा उपचुनाव के लिए प्रशासन भी तैयारियों में जुटा हुआ है और लगभग 1300 कर्मचारियों को चुनाव ड्यूटी में लगाया गया है. जो मतदान और मतगणना सहित अन्य कार्य संपन्न करवाएंगे.

इसके साथ ही प्रशासन ने उनके लिए शुक्रवार को प्रथम प्रशिक्षण रखा. जिसमें केंद्रीय चुनाव आयोग की ओर से भेजे गए पर्यवेक्षक व जिला निर्वाचन अधिकारी सहित चुनाव में लगे अधिकारियों ने ईवीएम, मतदान और मतगणना संबंधी जानकारी दी. वहीं, पीठासीन अधिकारियों ने चुनाव की जानकारी उपलब्ध करवाने वाले कार्मिकों का प्रथम प्रशिक्षण पूरा कर लिया है.

पढ़ें- जोधपुर: कांग्रेस के बाद अब भाजपा ने भी पार्षद प्रत्यशियों से मांगी दावेदारी

दो चुनाव करवाने को तैयार है कार्मिक

जिला निर्वाचन अधिकारी रवि जैन ने बताया कि कार्मिकों ने हाल ही में विधानसभा और लोकसभा चुनाव करवाए हैं और ऐसे में उपचुनाव उनके लिए करवाना आसान रहेगा. हालांकि इसके बावजूद भी तीन प्रशिक्षण आयोजित किए जाएंगे. इसके अलावा प्रशिक्षण सहित मतदान दलों को सामान उपलब्ध करवाने, मतगणना स्थल से रवानगी, मतदान व मतगणना संबंधित शिड्यूल तैयार कर लिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details