राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झुंझुनूः तेलंगाना से पकड़ा गया नवलगढ़ में आगजनी का आरोपी, डिपार्टमेंटल स्टोर में लगाया था आग - nawalgarh news

नवलगढ़ के बावड़ी गेट इलाके‌ में स्थित दुकान में आगजनी के मुख्य आरोपी को पुलिस ने तेलंगाना राज्य से गिरफ्तार किया है. नवलगढ़ पुलिस ने आरोपी की पैदल शिनाख्त परेड करवाई. पुलिस की इस सराहनीय कार्रवाई पर कस्बेवासियों ने पुलिस जिंदाबाद के नारे लगाए.

नवलगढ़ में दुकान में आग, fire in shop of nawalgarh
तेलंगाना से पकड़ा गया आगजनी का आरोपी

By

Published : Sep 18, 2021, 3:21 PM IST

Updated : Sep 18, 2021, 3:54 PM IST

नवलगढ़ (झुंझुनू). कस्बे के बावड़ी गेट इलाके में स्थित आरके डिपार्टमेंटल स्टोर में कुछ दिन पहले आगजनी हुई थी. जिसके मुख्य आरोपी कृष्ण कुमार को नवलगढ़ पुलिस ने तेलंगाना राज्य से गिरफ्तार कर लिया है.

सीआई सुनील कुमार शर्मा ने बताया कि मुख्य आरोपी कृष्ण कुमार की लोकेशन ट्रेस कर उसे तेलंगाना से गिरफ्तार किया गया. आरोपी धूम्रपान का शौकीन है. ये किसी दुकान पर धूम्रपान खरीदने के लिए आया था, उसी समय नवलगढ़ पुलिस ने उसे धर दबोचा.

पढ़ेंःबहरोड़ः दुकान के कांउन्टर से युवक ने चुराए एक लाख रुपए, CCTV में वारदात कैद

सीआई सुनील कुमार शर्मा के नेतृत्व में शनिवार दोपहर को भारी पुलिस जाब्ते की निगरानी में मुख्य आरोपी की पैदल ही शिनाख्त परेड करवाई गई. वहीं, शिनाख्त परेड के दौरान व्यापारियों ने नवलगढ़ पुलिस जिंदाबाद के नारे लगाए और पुलिस की‌ इस कार्रवाई का स्वागत किया है.

Last Updated : Sep 18, 2021, 3:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details