नवलगढ़ (झुंझुनू). कस्बे के बावड़ी गेट इलाके में स्थित आरके डिपार्टमेंटल स्टोर में कुछ दिन पहले आगजनी हुई थी. जिसके मुख्य आरोपी कृष्ण कुमार को नवलगढ़ पुलिस ने तेलंगाना राज्य से गिरफ्तार कर लिया है.
सीआई सुनील कुमार शर्मा ने बताया कि मुख्य आरोपी कृष्ण कुमार की लोकेशन ट्रेस कर उसे तेलंगाना से गिरफ्तार किया गया. आरोपी धूम्रपान का शौकीन है. ये किसी दुकान पर धूम्रपान खरीदने के लिए आया था, उसी समय नवलगढ़ पुलिस ने उसे धर दबोचा.