राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

शेखावटी में गिरने लगा पारा, बढ़ी ठिठुरन

प्रदेश के शेखावटी इलाके में ठंड ने अपना कहर दिखाना शुरू कर दिया है. गुरुवार अलसुबह तापमान में जबरदस्त गिरावट देखने को मिली है. इसके साथ ही मौसम में ठिठुरन बढ़ गई है.

Jhunjhunu latest news, Jhunjhunu Hindi News
झुंझुनू में बढ़ने लगी ठंड

By

Published : Nov 19, 2020, 4:53 PM IST

झुंझुनू. पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी और देश के कई हिस्सों में हुई बारिश की वजह से शेखावटी में भी तापमान में जबरदस्त गिरावट देखने को मिली है. इसके साथ ही मौसम में ठिठुरन बढ़ गई है. जिले के मंड्रेला में करीब दस मिनट तक बूंदाबांदी हुई. जिससे हवा में ठिठुरन वाली सर्दी का एहसास होने लगा. इसके अलावा दिन के तापमान में 7 डिग्री सेल्सियस से अधिक गिरावट दर्ज की गई है.

पढ़ेंःअब मौसम विभाग देगा NWR को मौसम के पूर्वानुमान की जानकारी...

सुबह रहा कोहरे असर...

इससे पहले गुरुवार सुबह करीब 3 घंटे तक कोहरे का असर रहा, लेकिन इसके बाद धूप निकली. हालांकि, धूप में तेजी नहीं होने से लोगों को दिन में भी सर्दी का एहसास होने लगा. उधर, जिले के पिलानी स्थित मौसम विज्ञान केंद्र पर न्यूनतम तापमान में 15.3 डिग्री से बढ़ कर 15.9 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 31.9 डिग्री से घट कर 24.7 डिग्री सेल्सियस आ गया.

गत सात दिन का तापमान (डिग्री सेल्सियस में)...

दिनांक अधिकतम न्यूनतम
12 नवंबर 27.4 11.3
13 नवंबर 28.0 12.9
14 नवंबर 29.5 11.5
15 नवंबर 29.9 11.4
16 नवंबर 30.9 11.9
17 नवंबर 31.9 15.3
18 नवंबर 24.7 15.9
19 नवंबर 24.2 15.8

ABOUT THE AUTHOR

...view details