सूरजगढ़ (झुंझुनू ). कस्बे में संचालित हो रहे राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय की छात्राओं को मौसम की मार झेलने की समस्याओं से अब जल्द ही निजात मिलने की उम्मीद जगी है. विद्यालय प्रांगण में अब जल्द ही विधायक कोटे से टीन शेड का निर्माण होगा. इसकी घोषणा खुद सूरजगढ़ विधायक सुभाष पूनिया ने की है.
सरकारी विद्यालय में विधायक कोटे से होगा टीन शेड का निर्माण सूरजगढ़ के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय की जूनियर विंग में स्वेटर वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया. यह कार्यक्रम भामाशाह सुरेश झुंझुनूंवाला के जन्मदिन के अवसर पर आयोजित किया गया. जिसके तहत विद्यालय की 450 बालिकाओं को स्वेटर दिया गया.
कार्य्रकम के मुख्य अतिथि सूरजगढ़ विधायक सुभाष पूनिया रहे. वहीं विशिष्ट अतिथि के तौर पर एसएमसी अध्यक्ष सजन अग्रवाल, भाजपा मंडल अध्यक्ष संजय गोयल मौजूद थे. कार्यक्रम की अध्यक्षता विनोद चौधरी ने की. कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों ने मां सरस्वती की फोटो के समक्ष दीप प्रज्ज्लवन के साथ किया. कार्यक्रम के दौरान विद्यालय की छात्राओं ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी.
पढ़ें-झुंझुनू के एक प्रतिष्ठित स्कूल में 10 छात्रों के साथ यौन शोषण, आरोपी शिक्षक गिरफ्तार
वहीं कार्यक्रम के दौरान छात्राओं को मौसम के कारण होने वाली समस्याओं से निजात दिलाने के लिए एसएमसी अध्यक्ष और प्रधानाचार्य ने सुभाष पूनिया से विद्यालय के लिए टीन शेड की मांग की. जिसके बाद विधायक ने बच्चियों की समस्या को समझते हुए, मौके पर ही विधायक कोटे से विद्यालय प्रांगण में टीन शेड बनवाने की घोषणा की.